Bollywood Famous Actress : बॉलीवुड में ऐसी कई पुरानी एक्ट्रेसेस रही हैं, जिनको लोग आज भी याद करते हैं. भले ही उन्हें इंडस्ट्री से गए कितने भी साल क्यूं ना बीत गए हों, लेकिन लोग उनके बारे में आज भी ज़्यादा से ज़्यादा जानने के लिए इच्छुक रहते हैं. ऐसी ही एक बॉलीवुड एक्ट्रेस के बचपन की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है. इस एक्ट्रेस की मुस्कुराहट पर उस दौर में लाखों लोग मरते थे. साथ ही इनकी अदाकारी लोगों के होश उड़ाने के लिए काफ़ी थी.

हालांकि, बॉलीवुड में तो इस एक्ट्रेस ने ख़ूब सफ़लता हासिल की, लेकिन पर्सनल ज़िंदगी से वो हमेशा परेशान रहीं. इसके अलावा बॉलीवुड के इस ख़ूबसूरत रत्न को बहुत जल्द ही हमसे ईश्वर ने छीन लिया. इन्होंने महज़ 36 साल की उम्र में किशोर कुमार (Kishore Kumar) से शादी की, लेकिन शादी के 9 साल बाद ही 23 फ़रवरी 1969 को उन्होंने दुनिया से अलविदा कह दिया. अभी भी नहीं पहचाना क्या? चलिए आपको इस लड़की के बारे में बता देते हैं. (Bollywood Famous Actress)

nbt

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! नूतन के साथ दिख रही ये बच्ची थी बॉलीवुड की दबंग एक्ट्रेस, धर्मेंद्र को जड़ा था थप्पड़

ऐसे रखा फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम

ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि मशहूर एक्ट्रेस मधुबाला (Madhubala) हैं. उनके पिता के नौकरी छिन जाने के बाद अपने 10 और भाई-बहनों का पेट पालने के लिए उन्होंने फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था. उनका असली नाम मुमताज़ जहां बेगम दहलवी है. फ़िल्म इंडस्ट्री में कदम रखने के बाद उन्होंने अपना नाम चेंज कर दिया. महज़ 9 साल की उम्र में उन्होंने ‘बसंत’ नाम की मूवी में एक गाना लिप-सिंक किया था. उस दौरान उन्हें इसके लिए 150 रुपए मिले थे. इसके बाद उन्हें अपना पहला ब्रेक फ़िल्म ‘नीलकमल’ से मिला. धीरे-धीरे उनकी पॉपुलैरिटी इतनी बढ़ गई कि कहा जाता है कि वो अपनी फ़िल्म में ख़ुद हीरो का चुनाव करती थीं.

lokmattimes

लव लाइफ़ रही ट्रैजिक

हालांकि, प्यार के दिन कहे जाने वाले 14 फ़रवरी को जन्मीं मधुबाला की लव लाइफ़ ने उनका साथ नहीं दिया. उन्हें पहले प्रेमनाथ से प्यार हुआ. उनका रिश्ता सिर्फ़ 6 महीने चला. प्रेमनाथ चाहते थे कि मधुबाला अपना धर्म बदल लें, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया. प्रेमनाथ के बाद मधुबाला को दिलीप कुमार (Dilip Kumar) से प्यार हुआ. उनका अफ़ेयर क़रीब 9 सालों तक चला. लेकिन दिलीप के एक क़दम से दोनों का रिश्ता हमेशा के लिए टूट गया. ब्रेकअप के बाद वो डिप्रेशन में आ गईं.

filmfare

ये भी पढ़िए: पहचान कौन! घरवालों के ख़िलाफ़ जाकर की मॉडलिंग, ‘मिस इंडिया’ बनने के बाद मारी बॉलीवुड में एंट्री

शादी में भी मिला धोखा

इसके बाद किशोर कुमार ने उनकी लाइफ़ में एंट्री ली. तीन साल के बाद दोनों ने शादी की. पर इसके बाद मधुबाला की सेहत बिगड़ती चली गई. किशोर कुमार उनको ट्रीटमेंट के लिए लंदन ले गए. किशोर कुमार ने मधुबाला को उनके पिता के पास छोड़ दिया, क्योंकि उनकी देखभाल करने वाला कोई नहीं था. इसी दौरान दिलीप कुमार ने सायरा बानो से शादी कर ली. मधुबाला की प्रेम कहानी अधूरी रह गई. दिलीप कुमार मधुबाला से मिलने अस्पताल गए थे, जो जीना चाहती थीं. उन्हें उम्मीद थी कि डॉक्टर उनकी बीमारी का कोई न कोई हल ज़रूर निकालेंगे. हालांकि, जीवित रहने के लिए उनका संघर्ष 23 फ़रवरी 1969 को समाप्त हो गया.

filmhistorypics