पिछले कुछ दशकों में बॉलीवुड ने बहुत सी बेहतरीन फ़िल्में बनाई हैं. इन फ़िल्मों के कुछ कैरेक्टर्स तो इनते शानदार थे कि वो सदा-सदा के लिये ज़हन में बस गये. इन कैरेक्टर्स ने न सिर्फ़ हमें एंटरटेन किया, बल्कि समाज को आईना दिखाने का काम किया. बातों को ज़्यादा न खींचते हुए सीधे इन रोल्स पर आते हैं. 

शानदार फ़िल्मों के कुछ शानदार कैरेक्टर: 

1. दादी, बधाई हो 

फ़िल्म में दादी का किरदार सुरेखा सीकरी ने अदा किया, जिनकी अदाकारी के लिये उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी नवाज़ा गया. दादी के शानदार अभिनय के लिये दर्शकों ने उन्हें बेइंतिहा प्यार दिया. 

filmcompanion

2. सिल्क स्मिता, डर्टी पिक्चर 

विद्या बालन ने सिल्क स्मिता के रोल में दर्शकों की ख़ूब वाहवाही लूटी. विद्या बालन ने किरदार के ज़रिये सिल्क स्मिता की बोल्ड छवि अच्छे से दर्शाया है. 

zeenatstyle

3. पप्पी जी, तनु वेड्स मनु 

तनु वेड्स मनु का ये किरदार काफ़ी फ़नी और प्यारा था, जिसे बार-बार देखने पर भी हम बोर नहीं होंगे. 

zee5

4. खटाना भाई, रॉकस्टार 

फ़िल्म में अगर जॉर्डन अपने दुख दर्द किसी से शेयर कर सकता था, तो वो खटाना भाई ही थे. फ़िल्म में कुमुद मिश्रा की एक्टिंग को काफ़ी सराहना मिली. 

indiatimes

5. मैगी आंटी, सात ख़ून माफ़ 

ऊषा उथ्पा ने मैगी आंटी के रोल में जान डाल दी. ये फ़िल्म का एक क्रेज़ी कैरेक्टर था, जिसे देख कर हम बोर नहीं हो सकते. 

indiatimes

6. कमलेश, संजू 

फ़िल्म में कमलेश को संजय दत्त का बेस्ट फ़्रेंड दिखाया गया है. कमलेश का कैरेक्टर फ़नी, सरल और उम्दा है, जिसने संजय दत्त की मुश्किल घड़ी में उनका साथ दिया. 

indianexpress

7. सिमी, अंधाधुन 

अगर दिल से कहा जाए, तो इस साल सिमी के रोल के लिये तब्बू को IIFA अवॉर्ड मिलना चाहिये था. अफ़सोस ऐसा हो न सका. 

hollywoodreporter

8. ईला, द लंच बॉक्स 

फ़िल्म में ईला के किरदार से कई महिलाएं इत्तेफ़ाक रखती होंगी. अगर फ़िल्म देखी है, तो आप समझ ही सकते हैं क्यों. 

empireonline

9. ओमकार शास्त्री, काय पो छे 

इस किरदार के लिये अमित साध की जितनी तारीफ़ की जाये कम है, इस कैरेक्टर में एक नहीं, बल्कि कई इमोशन्स थे. 

indiatimes

10. सरदार ख़ान, गैंग्स ऑफ़ वॉसपुर 

सरदार ख़ान नाम है हमारा’ फ़िल्म देखी हो न देखी हो, पर मनोज बाजपेयी का ये दम डायलॉग हर किसी ने बोला होगा. है न? बाकि कुछ कहने की ज़रुरत है क्या. 

filmspell

11. डॉ. बलदेव चड्डा, विकी डोनर 

बलदेव चड्डा के रोल में अनु कपूर ख़ूब फ़बे हैं. भाई साहब क्या ग़ज़ब का किरदार था ये. 

indiatimes

12. बिट्टू शर्मा, बैंड बाजा बारात 

इस फ़िल्म से ही रणवीर सिंह ने बॉलीवुड डेब्यू किया था. लोग एक बार को फ़िल्म का नाम भूल सकते हैं, लेकिन बिट्टू शर्मा को भूलना असंभव है. 

pinterest

इमरान, ज़िंदगी न मिलेगी दोबारा

फ़िल्म में इमरान की भूमिका फ़रहान अख़्तर ने अदा की थी, जो अपनी कविताओं के ज़रिये दर्शकों का दिल लूटने में कामयाब रहा. 

indiatvnews

14. मनु, तनु वेड्स मनु 

‘तनु वेड्स मुन’ का मनु शांत और सुलझा हुआ इंसान होता है, जिसकी ज़िंदादिली और स्माइल आपको इस कैरेक्टर का फ़ैन बनाती है. 

hindustantimes

15. झिलमिल, बर्फ़ी 

प्रियंका चोपड़ी ने बीते कुछ वर्षों में अपने किरदारों से दर्शकों को चौंकाया है. देसी गर्ल के उम्दा किरदारों में एक ये भी है. 

minority

16. मीरा, नो वन किल्ड जेसिका 

फ़िल्म में मीरा का किरदार रानी मुखर्जी ने अदा किया था. मीरा के किदरार में रानी मुखर्जी ने एक दमदार पत्रकार की भूमिका को बाख़ूबी निभाया है. 

wordpress

17. जज सुंदरलाल त्रिपाठी, जॉली LLB 

अगर भारतीय जज सुंदरलाल त्रिपाठी जैसे होते हैं, तो कसम से ऐसे जज से रोज़ सामना होना चाहिये. 

indiatimes

18. डीसीपी शिवानी राय, मर्दानी 

ये फ़िल्म भी रानी मुखर्जी की सुपरहिट फ़िल्मों से एक हैं, जिसमें उन्होंने एक ईमानदार और दमदार महिला पुलिस अफ़सर की भूमिका अदा की है. 

peepingmoon

19. रानी, क्वीन 

क्वीन फ़िल्म ने कंगना के फ़िल्मी करियर को एक नया आयाम दिया, जिससे हर लड़की को प्रेरणा लेनी चाहिये. 

glamsham

20. देवी पाठक, मसान 

ग़लती हर इंसान से होती है, लेकिन उसे भूला कर अपने सपनों को जीना ही ज़िंदगी है. देवी पाठक से हमें सीखने को मिलता है. 

indiatimes

21. कटप्पा, बाहुबली 

कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? फ़िल्म देखने के बाद ये सवाल हर किसी की ज़ुबान था. 

indiatimes

22. वेद, तमाशा 

तमाशा फ़िल्म ने दर्शकों जीवन जीने का एक नया नज़ारिया दिया. ख़ास कर वेद के किरदार ने. 

indiatimes

23. सरताज सिंह, उड़ता पंजाब 

उड़ता पंजाब एक बेहतरीन फ़िल्म थी, जिसमें हर कलाकार ने एक अहम भूमिका निभाई. पर सरताज सिंह का रोल दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ दिया. 

indiatimes

24. राज बत्रा, हिंदी मीडियम 

इरफ़ान ख़ान ने फ़िल्म में राज के रोल दिल जीत लिया, जो अपनी बेटी के एडमिशन के लिये दुनिया की तमाम मुश्किलों से लड़ता है. 

koimoi

25. राहलु, कपूर एंड सन्स 

राहुल का किरदार फ़िल्म में फ़वाद ख़ान ने अदा किया है, जिसमें उन्होंने गे की भूमिका निभाई है. 

brandsynario

26. खलील, नीरजा 

इस फ़िल्म में जितनी तारीफ़ सोनम कपूर की हुई थी, उतनी ही प्रशंसा खलील के किरदार की भी हुई थी. 

indiatimes

27. सरबजीत सिंह, सरबजीत 

फ़िल्म में सरबजीत का रोल रणदीप हुड्डा ने प्ले किया था, जिन्हें ने बाख़ूबी निभाया. 

indiatimes

28. नजमा मलिक, सीक्रेट सुपरस्टार 

सीक्रेट सुपरस्टार ने बॉक्स ऑफ़िस पर अच्छा कलेक्शन किया था, जिसका ये किरदार लोगों पर कुछ ज़्यादा प्रभाव डाल गया. 

indiatimes

29. खिलजी, पद्मावत 

फ़िल्म में खिलजी के किरदार की खू़ब प्रशंसा की गई. रणवीर सिंह ने इस रोल में दिल ही जीत लिया. 

mid-day

30. पीके, पीके 

फ़िल्म में आमिर ख़ान और अनुष्का शर्मा ने अहम रोल अदा किया था. 

indiatimes

31. वीरा, हाईवे 

फ़िल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग को ख़ूब सराहा गया. 

indiatoday

32. दीपक सिंह, सिटी लाइट 

जब कोई ग़रीब का बंदा मुंबई जैसे शहर में जाकर अपनी पहचान बनाने की सोचता है, तो उसे क्या-क्या तकलीफ़े झेलनी पड़ती है. ये फ़िल्म में दीपक के रोल को देख कर पता चल जाएगा. 

indiatimes

33. हैदर मीर, मीर 

फ़िल्म में शाहिद कपूर ने एक पॉवरफुल और काफ़ी अच्छी एक्टिंग की थी. शाहिद के रोल को देख कर न सिर्फ़ उनके फ़ैंस, बल्कि क्रिटिकस भी हैरान थे. 

indiatimes

34. काशीबाई, बाजीराव मस्तानी 

बाजीराव मस्तानी में प्रियंका चोपड़ा ने काशीबाई का किरदार निभाया. प्रियंका ने काशीबाई के रोल को बाख़ूबी बड़े पर्दे पर निभाया, जिसे देख कर हर कोई स्तब्ध था. 

indiatimes

35. मीरा, एनएच10 

पिछले कुछ सालों में अनुष्का ने पर्दे पर तरह-तरह के किरदार निभा कर ख़ुद को साबित भी किया है. इन्हीं दमदार किरदारों में से एक ‘मीरा’ भी है. 

indiatimes

36. दशरथ मांझी, मांझी- द माउंटेन मैन 

नवाज़ुद्दीन सिद्दकी जब भी कोई किरदार निभाते हैं और ये चीज़ उनकी एक्टिंग में दिखती है. दशरथ मांझी के रोल को उन्होंने जिस तरह निभाया, दर्शक बस तालियां बचाते रहे. 

indiatimes

37. संध्या वर्मा, दम लगा के हाइशा 

संध्या वर्मा के किरदार के लिये अभिनेत्री भूमि ने अपना वज़न बढ़ाया था. अच्छी बात ये है कि दर्शकों ने भी फ़िल्म में भूमि की एक्टिंग को ख़ूब सराहा. 

indiatoday

38. महावीर सिंह फ़ोगाट, दंगल 

आमिर ख़ान को अगर बॉलीवुड के परफे़क्शनिस्ट की उपाधि दी गई है, तो ग़लत नहीं है. आमिर ख़ान ने ये किरदार निभाने के लिये हर संभव कोशिश की और उस पर खरे भी उतरे. 

indiatimes

39. मीनल अरोड़ा, पिंक 

तापसी पन्नू बॉलीवुड की वो अभिनेत्री हैं, जिन्होंने अब तक गिनी-चुनी ही फ़िल्मी की हैं, पर हर किरदार में ख़ुद साबित किया है. मीनल का किरदार यादगार किरदारों में से एक है. 

indiatimes

40. जहांगीर ख़ान, डियर ज़िंदगी 

ये फ़िल्म शाहरुख़ और आलिया दोनों के करियर की बेस्ट फ़िल्म्स में से एक है. फ़िल्म के डायलॉग हों या शाहरुख़ का किरदार दर्शकों का प्यार लूटने में कामयाब रहा. 

indiatimes

41. एसपी आर्यन रजंन, आर्टिकल 15 

आयुष्मान की एक्टिंग के बारे में हम क्या कहें, ये तो देखने वाले ही जानते हैं. नेशनल अवॉर्ड विनर ने एक एसपी के रोल को काफ़ी अच्छे से निभाया और इसे यादगार बना दिया. 

indiatimes

42. सहमत, राज़ी 

इस किरदार के लिये आलिया बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड भी जीत चुकी हैं. 

indiatimes

43. मुराद अली मोहम्मद, मुल्क 

मुल्क, बॉलीवुड की चंद अच्छी फ़िल्मों से एक है. फ़िल्म में मुराद के किरदार की काफ़ी चर्चा हुई, जिसे ऋषि कपूर ने निभाया था. 

indiatimes

44. एमसी शेर, गली बॉय 

इस फ़िल्म में रणवीर के रोल से ज़्यादा एमसी शेर की चर्चा हुई और इसी के साथ सिंद्धात सभी के चहेते भी बन गये. 

indiatimes

45. आयशा चौधरी, द स्काई इज़ पिंक 

आयशा चौधरी वो रियल और रील का वो मजबूत कैरेक्टर, जिसने कई लोगों को ज़िंदगी जीना सिखा दिया. 

indiatimes

46. डैन, अक्टूबर 

वरुण धवन बॉलीवुड के उन कलाकारों में से एक हैं, जो एनर्जी से भरपूर हैं. उनके बेहतरीन किरदारों में एक ये रोल भी है. 

indiatimes

47. एंथेन मैस्करेनहास, गुज़ारिश 

इस फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर भले ही अच्छे न चली हो, पर ऋतिक के किरदार की ख़ूब तारीफ़ हुई. 

indiatimes

48. शशी, इंग्लिश-विंग्लिश 

श्रीदेवी भले ही आज इस दुनिया में नहीं है, पर उनका ये रोल कोई नहीं भूल सकता. 

indiatimes

49. पीकू, पीकू 

फ़िल्म में दीपिका ने एक ऐसी बेटी का किरदार निभाया है, जो अपने पिता की आदतों से कितना ही परेशान क्यों न हो जाये, पर उनकी हर ख़्वाहिश पूरी करने की हिम्मत रखती है. 

indiatimes

50. चांद नवाब, बजरंगी भाईजान 

फ़िल्म चांद नवाब के किरदार ने बजरंगी के रोल को कड़ी टक्कर दी. यही वजह है कि ये किरदार लोगों के दिल और दिमाग़ में है. 

indiatimes

आपका पसंदीदा कैरेक्टर कौन सा है? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.