Bollywood Highest Paid Actress : वो ज़माना गया जब एक फ़िल्म को हिट कराने के लिए डायरेक्टर एक्टर को ज़रूर कास्ट करते थे. आज के समय में बॉलीवुड एक्ट्रेस बिना किसी हीरो के अकेले के दम पर फ़िल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने का जज़्बा रखती हैं. ऐसी कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर बॉलीवुड में अपने लिए एक ख़ुद का स्पेस क्रिएट किया है. यही वजह है कि कुछ एक्ट्रेस अपने को-एक्टर्स से कई गुना ज़्यादा फ़ीस फ़िल्ममेकर से चार्ज करती हैं.

आइए आज आपको हम उन एक्ट्रेस के बारे में बता देते हैं, जिनकी फ़ीस मेल एक्टर्स से ज़्यादा है.

1. करीना कपूर ख़ान

एक रिपोर्ट के मुताबिक, फ़िल्म ‘की एंड का‘ में करीना कपूर को अपने को-स्टार अर्जुन कपूर से कई गुना ज़्यादा फ़ीस मिली थी. एक्ट्रेस कथित तौर पर अपनी हर फ़िल्म के 20 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. 

wikipedia

ये भी पढ़ें: टीवी की वो 10 एक्ट्रेस जो अपने डेब्यू के बाद से इतना बदल गईं कि पहचानना ही मुश्किल हो गया है

2. आलिया भट्ट

आलिया भट्ट को हिंदी फ़िल्म इंडस्ट्री की नंबर 1 एक्ट्रेस कहा जाता है. रिपोर्ट के मुताबिक वो अपनी हर फ़िल्म के लिए 22 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. कथित तौर पर फ़िल्म ‘राज़ी‘ में एक्ट्रेस को 10 करोड़ रुपए मिले थे, जबकि विक्की कौशल को 3-4 करोड़ रुपए ही दिए गए थे.

bollywoodhungama

3. श्रद्धा कपूर 

श्रद्धा कपूर को कथित तौर पर फ़िल्म ‘स्त्री‘ के लिए अपने को-एक्टर राजकुमार राव के मुक़ाबले काफ़ी हाई-फ़ाई अमाउंट मिला था. उन्हें इस फ़िल्म के लिए 7 करोड़ रुपए दिए गए थे. 

tribuneindia

ये भी पढ़ें: वो 6 एक्ट्रेसेस, जिन्होंने अपने किरदार में जान डालने के लिए सिर मुंडवाने से भी गुरेज़ नहीं किया

4. दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण की गिनती सबसे ज़्यादा फ़ीस लेने वाली एक्ट्रेस में आती हैं. वो हर फ़िल्म के 26 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. अगर रिपोर्ट्स की मानें तो दीपिका को फ़िल्म ‘पद्मावत‘ के लिए 12 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि रणवीर सिंह को 7-8 करोड़ रुपए फ़ीस मिली थी. 

wikipedia

5. कंगना रनौत

रिपोर्ट के मुताबिक, एक्ट्रेस कंगना रनौत अपनी हर फ़िल्म का 27 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. कथित तौर पर कंगना रनौत को फ़िल्म ‘जजमेंटल है क्या‘ में राजकुमार राव से ज़्यादा फ़ीस मिली थी.   

koimoi

6. माधुरी दीक्षित

रिपोर्ट के मुताबिक, माधुरी दीक्षित को फ़िल्म ‘हम आपके हैं कौन’ में सलमान ख़ान से ज़्यादा फ़ीस मिली थी.इस का ख़ुलासा अनुपम खेर ने अपने एक शो में किया था. माधुरी को फ़िल्म के लिए 3 करोड़ रुपए मिले थे. एक्ट्रेस का जो 1994 में पे चेक था, वही आज भी है.

Bollywood Highest Paid Actress
cinestaan

इन एक्ट्रेस की फै़न फॉलोइंग काफ़ी तगड़ी है.