Bobby Deol Movies: वेबसीरीज़ ‘आश्रम’ से बॉबी देओल ने धमाकेदार कमबैक किया है. बॉबी ने अपने करियर में ‘बरसात’, ‘सोल्जर’, ‘बिछ्चू’, ‘हमराज़’ ‘अपने’ सहित कई हिट फ़िल्में दी हैं. मगर एक ऐसा भी दौर आया जब बॉबी को काम मिलना बंद हो गया था. काम न मिलने की वजह से बॉबी देओल शराब के आदी हो गए थे, जिस बात का ख़ुलासा उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में किया था.

https://www.instagram.com/p/CeJJS7-PCRB/?hl=en

इसके अलावा, बॉबी ने उनके करियर को ख़त्म करने का ज़िम्मेदार करीना कपूर ख़ान को भी ठहराया था. बॉबी ने कहा था कि,

फ़िल्म ‘जब वी मेट’ में लीड एक्टर के लिए बॉबी देओल को साइन किया गया था और गीत के कैरेक्टर के लिए करीना को साइन करना था, लेकिन करीना ने बिना मिले फ़िल्म करने से मना कर दिया. फिर मैंने कुछ टाइम के बाद पढ़ा कि अष्टविनायक स्टूडियो ‘जब वी मेट’ बना रहे हैं करीना के साथ और उनके बॉयफ़्रेंड शाहिद फ़िल्म में लीड एक्टर हैं.

https://www.instagram.com/p/CfHVpNrB1qU/?hl=en

Bobby Deol Movies

ये भी पढ़ें: बॉबी देओल की ‘आश्रम’ देखो या ना देखो, लेकिन ये 8 डायलॉग्स ज़रूर पढ़ लेना

चलिए जानते हैं, वो कौन-कौन सी फ़िल्में हैं, जो बॉबी देओल को ऑफ़र तो हुई थी, लेकिन वो कर नहीं पाए.

1. जब वी मेट (Jab We Met)

करीना और शाहिद के बजाय, बॉबी और आयशा टाकिया को गीत और आदित्य के किरदार के लिए साइन किया गया था, लेकिन कुछ कुछ कारणों से दोनों को हटा दिया गया.

jab we met
Image Source: media-amazon

2. युवा (Yuva)

फ़िल्म में जो किरदार अजय देवगन ने निभाया था उसके लिए पहले बॉबी देओल को लेने का फ़ैसला किया गया, लेकिन बॉबी देओल ने फ़िल्म से इनकार कर दिया और ये किरदार अजय देवगन ने निभाया.

yuva
Image Source: media-amazon

3. 36 चाइनाटाउन (36 Chinatown)

अब्बास-मस्तान की इस फ़िल्म के मुख्य कलाकार तुषार कपूर, अक्षय खन्ना और बॉबी देओल थे, लेकिन फ़िल्म बनने का समय जैसे ही क़रीब आया बॉबी देओल फ़िल्म से किनारे हो गए.

36 chinatown
Image Source: sacnilk

4. मिशन इंस्तान्बुल (Mission Istanbul)

थ्रिलर फ़िल्म ‘मिशन इंस्तान्बुल’ में पहले बॉबी देओल को चुना गया, लेकिन बाद में इसे ज़ायद ख़ान और विवेक ओबेरॉय किया.

Mission Istanbul
Image Source: media-amazon

ये भी पढ़ें: फ़िल्मी गॉसिप: बॉबी देओल का इस 90’s की एक्ट्रेस के साथ था अफे़यर, 5 साल तक किया था डेट

5. एक विवाह ऐसा भी (Ek Vivaah Aisa Bhi)

दिल को छू लेने वाली और शानदार पारीवारिक फ़िल्म ‘एक विवाह ऐसा भी‘ में मुख़्य किरदार के लिए बॉबी देओल और विद्या बालन को साइन किया गया था, लेकिन दोनों ने ही मना कर दिया. फिर इसे सोनू सूद और ईशा कोप्पिकर ने निभाया.

Ek Vivaah Aisa Bhi
Image Source: media-amazon

6. ये जवानी है दीवानी (Yeh Jawaani Hai Deewani)

अदिति के मंगेतर का जो रोल कुणाल रॉय कपूर ने निभाया था, वो पहले बॉबी निभाने वाले थे. मगर यमला पगला दीवाना 2 पर फ़ोकस करने की वजह से उन्हें ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी.

Yeh Jawaani Hai Deewani
Image Source: ytimg

7. प्यार, इश्क़ और मोहब्बत (Pyar Ishq Aur Mohabbat)

बॉबी देओल को इस फ़िल्म में अर्जुन रामपाल के रोल के लिए साइन किया गया था, लेकिन अज्ञात कारणों की वजह से उन्हें ये फ़िल्म छोड़नी पड़ी.

Pyar Ishq Aur Mohabbat
Image Source: twimg

8. करन-अर्जुन (Karan Arjun)

राकेश रोहन चाहते थे कि इस फ़िल्म का हिस्सा सनी और बॉबी हों क्योंकि सबसे पहले अजय देवगन और शाहरुख़ ख़ान को अप्रोच किया गया था, इनके न मानने पर सनी-बॉबी का नाम फ़ाइनल हुआ, लेकिन सनी ने मना कर दिया क्योंकि वो चाहते थे कि बॉबी बरसात पर ध्यान दें.

Karan Arjun
Image Source: hindustantimes

बॉबी देओल ने वेबसीरीज़ आश्रम से बताया दिया कि, मैं मैं हूं. इसके 3 सीज़न आ चुके हैं और तीनों हिट हैं.

इसके अलावा लव हॉस्टल और Fabulous Lives of Bollywood Wives में भी काम कर चुके हैं.