पटाखे, मिठाई के साथ परिवार और दोस्तों के साथ मस्ती. कुछ ऐसा माहौल होता है दिवाली पर. मतलब हमारे लिए दिवाली किसी जश्न से कम नहीं. अब जब दिवाली हमारे लिए इतनी मायने रखती है तो बॉलीवुड कैसे इससे अछूता रह सकता है. हर साल दिवाली पर बहुत सी फ़िल्में रिलीज़ होती हैं. इस साल भी एक नहीं, तीन-तीन बॉलीवुड मूवीज़ रिलीज़ हो रही हैं.
25 को सांड की आंख, इसी तारीख़ को मेड इन चाइना और 26 को हाउसफ़ुल-4. यानी बॉक्स ऑफ़िस पर इस बार भी कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. दिवाली पर फ़िल्में रिलीज़ करने के ट्रेंड की शुरूआत यश चोपड़ा ने की थी. 1991 में दिवाली के मौके पर उनकी फ़िल्म ‘लम्हे’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर रिलीज़ हुई थी. उसके बाद से ही सभी बॉलीवुड फ़िल्ममेकर्स दिवाली पर फ़िल्में रिलीज़ करने लगे.
आइए एक नज़र डालते है पिछले 10 सालों में दिवाली पर रिलीज़ हुई कुछ बड़ी फ़िल्मों पर.
1. ऑल द बेस्ट- 2009

रोहित शेट्टी की इस फ़िल्म ने दिवाली के दिन 4.8 करोड़ रुपये की कमाई की थी. फ़िल्म का बजट 30 करोड़ था और इसने 61 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
2. गोलमाल 3- 2010

गोलमाल सीरीज़ की इस तीसरी फ़िल्म ने दिवाली पर 8.3 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका बजट था 40 करोड़ और इसकी कुल कमाई 167 करोड़ रुपये थी.
3. रा वन- 2011

शाहरुख़ की ये फ़िल्म भले ही दर्शकों को पसंद न आई हो, लेकिन इसने 208 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. इसका बजट था 180 करोड़ रुपये और दिवाली के दिन इसने कमाए थे 14 करोड़ रुपये.
4. जब तक है जान और सन ऑफ़ सरदार- 2012

यश राज बैनर्स के तले बनी इस फ़िल्म ने दिवाली के दिन 12 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था. बजट था 37 करोड़ और इसकी कुल कमाई 295 करोड़ रुपये थे. इसकी टक्कर अजय देवगन की फ़िल्म सन ऑफ़ सरदार से हुई थी, जिसने पहले दिन 9 करोड़ रुपये कमाए थे.
5. कृष 3- 2013

राकेश रोशन निर्देशित इस फ़िल्म को दिवाली के दिन 24 करोड़ रुपये की ओपनिंग मिली थी. फ़िल्म का बजट था 115 करोड़ और इसकी कुल कमाई थी 292 करोड़ रुपये.
6. हैप्पी न्यू ईयर-2014

फ़राह ख़ान ने इसे डायरेक्ट किया था. इस मूवी ने दिवाली के दिन 44 करोड़ रुपये कमाए थे. फ़िल्म बजट 125 करोड़ था और इसने बॉक्स ऑफ़िस पर 402 करोड़ रुपये कमाए थे.
7. प्रेम रतन धन पायो- 2015

सलमान ख़ान की इस फ़िल्म ने दिवाली वाले दिन 40 करोड़ रुपये कमाए थे. इसका बजट था 180 करोड़ और टोटल बिज़नेस था 432 करोड़ रुपये.
8. ऐ दिल है मुश्किल और शिवाय- 2016

2016 में बॉक्स ऑफ़िस पर ऐ दिल है मुश्किल की टक्कर हुई थी शिवाय से. ऐ दिल है मुश्किल ने 9 करोड़ जबकि शिवाय ने 10 करोड़ रुपये की कमाई की थी दिवाली वाले दिन.
9. सीक्रेट सुपरस्टार-2017

आमिर ख़ान और ज़ायरा वसीम की इस फ़िल्म ने पहले दिन 4 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इस फ़िल्म ने वर्ल्ड वाइड क़रीब 900 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
10. ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान- 2018

आमिर और अमिताभ की ये फ़िल्म दिवाली के एक दिन बाद रिलीज़ हुई थी. इसने पहले दिन 52 करोड़ रुपये कमाए थे. फ़िल्म भले ही दर्शकों को कुछ ख़ास न लगी हो, लेकिन इसने 335 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था.
सच में दिवाली बॉक्स ऑफ़िस के लिए शुभ है. आपक क्या कहते हैं, कमेंट कर हमसे भी शेयर करें?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.