Bollywood Star Childhood Photos: इस फ़ोटो में दिख रहा ये मासूम सा बच्चा किसे पता था एक दिन बॉलीवुड स्टार बनेगा. ये फ़िल्म इंडिस्ट्री में बनने तो आया था हीरो मगर इसे पहचान मिली विलेन के रूप में.

22 साल तक की सरकारी नौकरी

amrish puri
StarsUnfolded 

विलेन का रोल भी ऐसे किया कि कोई उनका हाथ पकड़ नहीं पाया. मगर फ़िल्मों में काम इन्होंने बाद में शुरू किया था. एक स्क्रीन टेस्ट में फ़ेल होने के बाद ये सरकारी नौकरी करने लगे और बन गए क्लर्क. क़रीब 22 साल तक किया काम, मगर उसके साथ ही थिएटर करना जारी रखा. फिर वो एक दिन आया जब इन्हें मिला बड़ा ब्रेक और ये इंडस्ट्री पर छा गए. 

ये भी पढ़ें: फ़ोटो में दिख रहे इस बच्चे के साथ होने वाली थी हेमा मालिनी की शादी, अपने दौर का था सुपरस्टार

39 की उम्र में मिला पहला ब्रेक

amrish puri young photo
Pinterest

39 की उम्र में उन्हें बॉलीवुड में पहला ब्रेक मिला था. जबकि उनके भाई और कजिन पहले से ही इंडस्ट्री में थे. एक बड़ा कलाकार था तो दूसरा बड़ा सिंगर. मगर उन्होंने अपने दम पर काम हासिल किया. पहचान पाए इन्हें? ये कोई और नहीं बॉलीवुड के मशहूर स्टार और ख़ूंखार विलेन अमरीश पुरी (Amrish Puri) हैं. 

ये भी पढ़ें: पहचान कौन! जितना अच्छा एक्शन है, उतनी ही ख़राब एक्टिंग, डायलॉग्स पर बनते हैं मीम्स

बनाया ये रिकॉर्ड

amrish puri young photo
Bollywood Pictures

इनकी पहली फ़िल्म थी 1956 में आई ‘भाई-भाई’. छोटा सा रोल था. पर इन्हें पहचान मिली फ़िल्म ‘हम पांच’ से. अब इनके पास विलेन के रोल के लिए कॉल्स आने लगी थी. फिर अमरीश पुरी का जादू ऐसा छाया कि ये इंडस्ट्री के बड़े विलेन बन गए. इनको बेस्ट विलेन के किरदार के लिए सबसे अधिक फ़िल्म फ़ेयर अवॉर्ड के नॉमिनेशन मिले. यही नहीं बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर के लिए भी अमरीश पुरी को 8 बार नॉमिनेट किया गया था. 

सनी देओल-सलमान के लिए थे लकी

amrish puri
Weekly 

‘मिस्टर इंडिया’ के मोगैंबो के रोल के लिए इन्हें आज भी याद किया जाता है. ‘दामिनी’ के वकील चड्ढा को भला कौन भूल सकता है. वैसे विलेन के अलावा कई अच्छे रोल में भी इन्हें पसंद किया गया. जैसे ‘डीडीएलजे’, ‘परदेस’ आदि. इनकी जोड़ी सनी देओल और सलमान ख़ान के साथ जमती थी, जब वो उनके अपोजिट विलेन में आते थे. इनमें ‘घातक’, ‘दामिनी’, ‘करण अर्जुन’, ‘गदर एक प्रेम कथा’ जैसी फ़िल्मों के नाम शामिल हैं. 

amrish puri
Saregama

आज भले ही अमरीश पुरी हमारे बीच नहीं हैं मगर उन्हें हमेशा बेस्ट विलेन के रूप में याद किया जाता रहेगा.