Bollywood Stars From Haryana: दिल्ली, पंजाब, उत्तर प्रदेश और राजस्थान से सटा हरियाणा देश के सबसे संपन्न राज्यों में से एक माना जाता है. हरियाणा हमेशा से अपनी वीरता और जांबाज़ी के लिए जाना जाता है क्योंकि भारतीय सेना में शामिल होने वाले अधिकतर जवान हरियाणा से ही होते हैं. हरियाणा के युवा खेलों में भी सबसे आगे रहते हैं. आज हरियाणा के छोरे और छोरियां किसी भी मामले में पीछे नहीं हैं. इसके अलावा हरियाणा बॉलीवुड में भी काफ़ी मशहूर है. हरियाणा से निकले कई बॉलीवुड स्टार्स आज इंडस्ट्री पर राज कर रहे हैं. इनमें बड़े बड़े नाम शामिल हैं.
चलिए जल्दी से जान लेते हैं हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले कौन कौन से बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars From Haryana) हैं-
1- जूही चावला
90 के दशक में बॉलीवुड की नंबर 1 एक्ट्रेस रह चुकी जूही चावला हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. जूही का जन्म 13 नवम्बर 1967 को हरियाणा के अंबाला ज़िले में हुआ था. उनके पिता भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी थे.
2- रणदीप हुड्डा
बॉलीवुड के दमदार एक्टर रणदीप हुड्डा का जन्म 20 अगस्त 1976 को हरियाणा के रोहतक में हुआ था. उनके पिता रणबीर सिंह हुड्डा रोहतक के जाने माने सर्जन (डॉक्टर) हैं. रणदीप हूडा का अधिकांश बचपन रोहतक में ही बीता है.
3- मल्लिका शेरावत
बॉलीवुड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत भी हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. उनका असल नाम रीमा लांबा हैं. मल्लिका का जन्म हरियाणा के हिसार ज़िले में एक जाट परिवार में हुआ हुआ था. मल्लिका के माता-पिता अब रोहतक में रहते हैं.
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड स्टार्स (Bollywood Stars From Haryana)
4- परिणीति चोपड़ा
बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा का जन्म 22 अक्टूबर 1988 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. परिणीति ने अंबाला के ‘कॉन्वेंट ऑफ़ जीसस एंड मैरी’ स्कूल से पढ़ाई की है. परिणीति चोपड़ा के पिता अंबाला के जाने माने बिज़नेसमैन हैं.
5- सोनू निगम
सोनू निगम (Sonu Nigam) का जन्म 30 July 1973 को हरियाणा के फ़रीदाबाद में हुआ था. उनका अधिकांश बचपन फ़रीदाबाद में ही बीता. सोनू निगम आज बॉलीवुड के सबसे बड़े सिंगर के तौर पर जाने जाते हैं.
ये भी पढ़ें: Satya का ‘कल्लू मामा’ हो या Jolly LLB का ‘जज’, सौरभ शुक्ला हर किरदार को यादगार बना देते हैं
6- राजकुमार राव
बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम शहर में हुआ था. राजकुमार की प्रारंभिक शिक्षा गुरुग्राम में ही हुई है. इसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज’ से स्नातक किया है. उनके पिता सत्य प्रकाश यादव ‘हरियाणा राजस्व विभाग’ में अधिकारी थे.
7- मानुषी छिल्लर
साल 2017 में मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम करने वाली मानुषी छिल्लर भी हरियाणा से ताल्लुक रखती हैं. मानुषी छिल्लर का जन्म 14 मई 1997 को हरियाणा के झज्जर ज़िले में हुआ था. मानुषी जल्द ही अक्षय कुमार के साथ ‘पृथ्वीराज चौहान’ फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं.
हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले बॉलीवुड स्टार्स
8- जयदीप अहलावत
अमेज़ॉन प्राइम की मशहूर वेब सीरीज़ ‘पाताल लोक’ में हाथीराम चौधरी के किरदार से मशहूर होने वाले बॉलीवुड एक्टर जयदीप अहलावत भी हरियाणा से ताल्लुक रखते हैं. जयदीप का जन्म 8 फ़रवरी 1978 को रोहतक ज़िले के खरकारा गांव में हुआ था.
9- ओम पुरी
दिवंगत बॉलीवुड एक्टर ओम पुरी भी हरियाणा से ताल्लुक रखते थे. ओम पुरी का जन्म 18 अक्टूबर 1950 को हरियाणा के अंबाला में हुआ था. स्कूली शिक्षा अंबाला से पूरी करने के बाद वो दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने लगे.
Bollywood Stars From Haryana
10- सतीश कौशिक
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर, डायरेक्टर, राइटर और प्रोड्यूसर सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा के महेंद्रगढ़ ज़िले में हुआ था. इसके बाद उनका परिवार दिल्ली शिफ़्ट हो गया. स्कूली शिक्षा दिल्ली से पूरी करने के बाद वो दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने लगे.
11- यशपाल शर्मा
बॉलीवुड फ़िल्मों में विलेन समेत कई किरदारों में नज़र आ चुके यशपाल शर्मा भी हरियाणा के हिसार ज़िले से हैं. स्कूली शिक्षा हिसार से पूरी करने के बाद वो वो दिल्ली के ‘नेशनल स्कूल ऑफ़ ड्रामा’ में एक्टिंग की ट्रेनिंग लेने लगे.
12- मोहित अहलावत
बॉलीवुड एक्टर मोहित अहलावत भी हरियाणा से ही हैं. मोहित का जन्म हरियाणा के पानीपत शहर में हुआ था. वो अब तक जेम्स (2005), शिवा (2006) और शागिर्द (2011) जैसी फ़िल्मों में लीड रोल निभा चुके हैं.
13- यश टोंक
टीवी एक्टर यश टोंक एक समय में टीवी का जाना माना चेहरा हुआ करते थे. यश का जन्म 30 अक्टूबर 1971 को हरियाणा के सोनीपत ज़िले में हुआ था. वो कई हिट टीवी शो में नज़र आ चुके हैं. इसके अलावा वो कई बॉलीवुड फ़िल्मों में भी नज़र आ चुके हैं.
Bollywood Stars From Haryana
14- सुनील ग्रोवर
मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर भी हरियाणा से ही ताल्लुक रखते हैं. सुनील का जन्म 3 अगस्त 1977 को हरियाणा के सिरसा ज़िले में हुआ था. स्कूली शिक्षा सिरसा से पूरी करने के बाद उन्होंने पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से थियेटर में मास्टर डिग्री हासिल की है.
ये भी पढ़ें: वो 10 मशहूर बॉलीवुड सेलेब्स जिन्होंने उत्तराखंड से निकल कर माया नगरी में बनाई अपनी पहचान
15- गजेंद्र वर्मा
‘तूने मेरे जाना कभी नहीं जाना’ गाना गाकर सुर्ख़ियों में आये बॉलीवुड सिंगर गजेंद्र वर्मा भी हरियाणा से ही हैं. गजेंद्र का जन्म 20 अप्रैल 1990 को हरियाणा के सिरसा ज़िले में हुआ था. गजेंद्र वर्मा ‘इस में तेरा घाटा मेरा कुछ नहीं जाता’ सॉन्ग भी काफ़ी हिट हुआ था.
अगर इनके अलावा भी कोई बॉलीवुड एक्टर हरियाणा से ताल्लुक (Bollywood Stars From Haryana) रखता है तो उसका नाम हमारे साथ शेयर करें.