बॉलीवुड फ़िल्मों में जब कोई एक्टर धड़ाधड़ हिट फ़िल्में देता है तो उसके नाम के आगे सुपरस्टार जुड़ जाता है. इन एक्टर्स की गिनती इंडस्ट्री के दिग्गज सितारों में होने लगती है. कुछ एक्टर्स की फ़ीस तो फ़िल्म बजट पर भी भारी पड़ने लगती है. मगर दिलचस्प बात ये है जब फ़्लॉप फ़िल्मों की बात होती है, तब भी सेम एक्टर्स ही लिस्ट में टॉप करते नज़र आते हैं.

जी हां, बॉलीवुड के ऐसे कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं, जिन्होंने सबसे ज़्यादा फ़्लॉप फ़िल्में दी हैं. इनमें गदर मचाने वाले सनी देओल से लेकर खिलाड़ी अक्षय कुमार तक शामिल हैं.

आइए देखते हैं सबसे ज़्यादा फ़्लॉप फ़िल्में देने वाले बॉलीवुड सुपरस्टार्स की लिस्ट-

1. शाहरुख़ ख़ान

शाहरुख़ ख़ान बॉलीवुड के किंग हैं. जब पूरी हिंदी इंडस्ट्री साउथ सिनेमा के आगे दम तोड़ रही थी तो SRK ने पठान बन कर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले. फिर भी उन्होंने अपने करियर में 24 फ़्लॉप फ़िल्में की हैं.

2. सलमान ख़ान

बॉलीवुड के भाईजान सलमान तो पर्दे पर हिट फ़िल्मों की गारंटी माने जाते हैं. सल्लू भाई के फ़ैंस उनकी हर फ़िल्म को देखने पहुंंचते हैं. इसके बावजूद सुपरस्टार के करियर में 34 फ़िल्में फ़्लॉप रही हैं.

3. अजय देवगन

अजय देवगन की गिनती न सिर्फ़ सुपरस्टार्स में होती है, बल्कि उन्हें बेहतरीन एक्टर भी माना जाता है. उनके कुछ रोल्स तो बेहद आइकॉनिक भी हैं. हालांकि, उन्होंने भी पर्दे पर कई बार असफलता हासिल की है. अजय देवगन ने अपने करियर में 44 फ़्लॉप फ़िल्में की हैं.

4. सनी देओल

सनी देओल ने गदर 2 के साथ वाक़ई गदर काट दिया है. इस फ़िल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े है. गदर 1 की तरह ये फ़िल्म भी सुपरहिट साबित हुई है. ज़ाहिर तौर पर सनी देओल की दमदार परफ़ॉर्मेंस की वजह से ही दर्शक फ़िल्म को लेकर इतना उत्साहित रहे हैं. फिर भी एक्टर ने अपने करियर में 49 फ़्लॉप फ़िलमें की हैं.

5. अक्षय कुमार

अक्षय कुमार हिट देते हैं तो लगातार और फ़्लॉप देते हैं तो भी लाइन लगा देते हैं. खिलाड़ी कुमार को तो कभी फ़्लॉप स्टार ही समझ लिया गया था. मगर उन्होंने आगे चलकर काफी नाम कमा लिया. हालिया रिलीज़ OMG 2 भी हिट साबित हुई है. फिर भी खिलाड़ी कुमार ने अपने करियर में 52 फ़्लॉप दी हैं.

6. अनिल कपूर

अनिल कपूर भी फ़्लॉप फ़िल्में देने में किसी से पीछे नही हैं. उन्होंने अपने पूरे करियर में 54 फ़्लॉप फ़िल्में की हैं.

7. अमिताभ बच्चन

अमिताभ तो सदी के महानायक हैं. उनकी हिट फ़िल्में तो फ़िल्मी इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों से दर्ज हैं. इसके बावजूद वो अपने करियर में बेहद खराब दौर से गुज़रे हैं. बिग बी ने अब तक 66 फ़्लॉप फ़िल्में की हैं.

8. संजय दत्त

संजय दत्त हीरो और विलेन दोनों ही किरदारों में हिट रहे हैं. मगर उन्होंंने भी अपने करियर में काफी बुरा दौर देखा है. संजू बाबा ने 69 फ़्लॉप फ़िल्में की हैं.

9. गोविंदा

इंडिया में ऐसा कोई एक्टर नहीं है, जो गोविंदा की कॉमिक टाइमिंग को छू सके. 90 के दशक में उनसे बड़ा दूसरा कोई स्टार भी नहीं था. इसके बावजूद एक्टर ने अपने करियर में 75 फ़्लॉप फ़िल्में दी हैं.

10. धर्मेंद्र

बॉलीवुड के असली जट धर्मेंद्र भी फ़्लॉप फ़िल्में देने में आगे रहे हैं. उन्होंने अपने करियर में 99 फ़्लॉप दी हैं. बस एक फ़िल्म से धर्म पाजी की सेंचुरी पूरी नहीं हो पायी.

11. जितेंद्र

धर्मेंद्र भले ही सेंचुरी बनाने से चूक गए हों, मगर जितेंद्र नहीं. इस पॉपुलर एक्टर ने 106 फ़्लॉप फ़िल्में की हैं.

12. मिथुन

डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती ने तो इतनी फ़्लॉप फ़िल्में की हैं, जितनी कोई एक्टर अपने करियर में कुल फ़िल्में नहीं कर पाता. जी हां, मिथुन ने अपने करियर में 180 फ़्लॉप फ़िल्में की हैं.

वैसे आपको इन एक्टर्स की कौन सी फ़्लॉप फ़िल्में बहुत पसंद हैं?

ये भी पढ़ें: ‘Gadar 2’: ब्लॉकबस्टर फ़िल्म ने सिनेमाघरों में मचाया गदर, देखिए फ़िल्म अब तक कितने रिकॉर्ड बना चुकी है