अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) द्वारा होस्ट किया गया शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati)  सबसे ज़्यादा पॉपुलर शोज़ में से एक है. इस शो में हर साल कई लोग लाखों की धनराशि जीतकर ले जाते हैं. सोशल मीडिया पर इससे जुड़े कई प्रश्न भी वायरल होते रहते हैं. इस सीज़न की तरह शो का पिछला सीज़न भी ख़ूब पॉपुलर रहा था.

ये भी पढ़ें: KBC के इतिहास का वो सबसे महंगा सवाल, जिसका जवाब देकर भाईयों की इस जोड़ी ने जीते 7 करोड़ रुपये

इसमें कई कंटेस्टेंट ने लाखों का प्राइज मनी जीता. लेकिन विजय गुप्ता नाम के एक कंटेस्टेंट रामायण से जुड़े एक सवाल पर आकर अटक गए थे, जिसके चलते उन्हें सिर्फ़ 10 हज़ार ही घर लेकर जाने पड़े. आइए आपको वो सवाल बता देते हैं.

आपको बता दें कि विजय से पहले नैनीताल के रहने वाले प्रशांत शर्मा (Prashant Sharma) ने 25 लाख रुपए जीते थे. 44 के ये कंटेस्टेंट होटल मैनेजमेंट के प्रोफ़ेसर थे. 13वें सवाल के लिए उन्होंने अपनी आख़िरी लाइफलाइन यूज़ की थी, लेकिन उनके दोस्त उनकी जवाब देने में मदद नहीं कर पाए. ये सवाल इंडिया की इंग्लैंड में पहली टेस्ट सीरीज़ की जीत से जुड़ा हुआ था. प्रशांत ने अपने मन की सुनी और उनके जवाब ने उन्हें 25 लाख रुपए जिता दिए.

filmibeat

प्रशांत को 14वें सवाल का जवाब नहीं पता था और उन्होंने शो क्विट करने का फ़ैसला लिया. प्रशांत के बाद डॉक्टर विजय गुप्ता हॉटसीट पर आए. 49 साल के विजय गुजरात के वडोदरा से आए थे. जैसे बिग बी ने उनका नाम अनाउंस किया, उन्होंने अपनी शर्ट उतारी और ऑडियंस की तरफ़ इशारा किया. अमिताभ बच्चन ने कहा कि उन्हें ऐसा लगता है कि वो फुटबॉल मैच ज़्यादा देखते हैं. उन्हें अपनी शर्ट जब पहनी, तो वो हॉटसीट पर बैठने के बाद इमोशनल हो गए, क्योंकि वो काफ़ी लंबे समय से KBC में आने की कोशिश कर रहे थे.

toi

विजय ने छह सवालों का जवाब दे दिया, लेकिन सांतवे सवाल के लिए उन्होंने 50:50 लाइफलाइन यूज़ की, जोकि रामायण से जुड़ा सवाल था. हालांकि, वो अभी भी कंफ्यूज़ थे, तो उन्होंने दूसरी लाइफलाइन वीडियो कॉल ए फ्रेंड यूज़ की. हालांकि, उनके दोस्त भी उनकी मदद नहीं कर पाए और वो उन्हें 10 हज़ार रुपए नहीं जिता पाए.

ये भी पढ़ें: KBC 15: मैकेनिक का बेटा KBC में बना करोड़पति, अमिताभ बच्चन ने गिफ़्ट की अपनी जैकेट

सवाल था

हिंदू पौराणिक कथाओं में, रावण ने पुष्पक विमान किससे बलपूर्वक छीन लिया था?

a)- इंद्र

b)- कुबेर

c)- जटायु

d)-माया

इसका सही जवाब था B) कुबेर, जिसका जवाब विजय नहीं दे पाए.