YouTuber कैरी मिनाटी ने असम और बिहार बाढ़ में प्रभावित लोगों के लिये 11 लाख रुपये दान किये हैं. कैरी मिनाटी ने ये पैसे सीएम राहत कोष में जमा किये हैं. 

dnaindia

मिनाटी ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से 10.3 लाख रुपये जुटाए, जिसमें 1 लाख रुपये मिला कर उन्होंने सीएम राहत कोष में जमा कर दिये. मिनाटी ने इस बारे में ट्विटर पोस्ट लिखते हुए उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने असम और बिहार के लिए चैरिटी स्ट्रीम में 10,31,137 रुपये इकट्ठा करने में सहयोगा किया. 

पैसे जुटाने के लिये मिनाटी ने YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा की थी. इसके साथ ही ये भी कहा था, जो इंसान दान में सबसे ज़्यादा योगदान देगा. वो उसके लिये Shout-out करेंगे. लाइव स्ट्रीमिंग रविवार शाम 7 बजे से शुरू हुई थी और 6 घंटे तक चली थी. 

koimoi

अजय नागर यानि कैरी के इस क़दम के लिये एक बार ज़ोर से तालियां बजा दीजिये. 

Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.