YouTuber कैरी मिनाटी ने असम और बिहार बाढ़ में प्रभावित लोगों के लिये 11 लाख रुपये दान किये हैं. कैरी मिनाटी ने ये पैसे सीएम राहत कोष में जमा किये हैं.
मिनाटी ने लाइव स्ट्रीम के माध्यम से 10.3 लाख रुपये जुटाए, जिसमें 1 लाख रुपये मिला कर उन्होंने सीएम राहत कोष में जमा कर दिये. मिनाटी ने इस बारे में ट्विटर पोस्ट लिखते हुए उन सभी लोगों का धन्यवाद किया, जिन्होंने असम और बिहार के लिए चैरिटी स्ट्रीम में 10,31,137 रुपये इकट्ठा करने में सहयोगा किया.
Thank you each one of you who supported this noble cause and helped in gathering INR 10,31,137 for Assam & Bihar on the charity stream today. I will be adding INR 1,00,000 to this amount. I am proud of you all ❤️
— Ajey Nagar (@CarryMinati) July 19, 2020
पैसे जुटाने के लिये मिनाटी ने YouTube पर लाइव स्ट्रीमिंग की घोषणा की थी. इसके साथ ही ये भी कहा था, जो इंसान दान में सबसे ज़्यादा योगदान देगा. वो उसके लिये Shout-out करेंगे. लाइव स्ट्रीमिंग रविवार शाम 7 बजे से शुरू हुई थी और 6 घंटे तक चली थी.
अजय नागर यानि कैरी के इस क़दम के लिये एक बार ज़ोर से तालियां बजा दीजिये.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.