सुशांत सिंह मौत केस में हर दिन नये ख़ुलासे हो रहे हैं. सुशांत की फ़ैमिली से लेकर जनता तक अभिनेता की मौत का ज़िम्मेदार रिया चक्रवर्ती को मानती है. हांलाकि, इस दौरान कुछ सेलेब्स ने रिया चक्रवर्ती के हित में आवाज़ उठाई है. इन सेलेब्स का कहना है कि जब तक मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती. तब तक किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है.
तापसी पन्नू से लेकर विद्या बालन तक ने रिया के सपोर्ट में ट्वीट किया है. विद्या बालन का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत का दुनिया से जाना दुख़द है, पर जिस तरह जांच से पहले रिया को गुनाहगार मान लिया गया है, उसे देख कर मेरा दिल दुखता है.
I didn’t know Sushant on a personal level nor do I know Rhea but what I know is, it only takes to be a human to understand how wrong it is to overtake judiciary to convict someone who isn’t proven guilty. Trust the law of the land for your sanity and the deceased’s sanctity 🙏🏼 https://t.co/gmd6GVMNjc
— taapsee pannu (@taapsee) August 30, 2020
रिया चक्रवर्ती का साथ दे रहे हैं ये सेलेब्स
@sardesairajdeep @Tweet2Rhea @itsSSR . Wake up my industry friends... stop this lynching. #letthetruthprevail pic.twitter.com/5SCEX8Un8H
— Lakshmi Manchu (@LakshmiManchu) August 30, 2020
Finally the other side of the witch hunt of Rhea ..The tenet of Journalism is to be fair and i thought Arnab and various murdered it,but now I want to thank India today and @sardesairajdeep for reviving it https://t.co/PPvBhnXj6b
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 27, 2020
I don’t think even #Kasab was subjected to the kind of witch-hunt on media.. & media trial that #RheaChakrobarty is being subjected to! Shame on Indian Media.. Shame on us for being a toxic voyueristic public consuming this poisonous hysteria.. #RheaDrugChat #SushantSinghRajput
— Swara Bhasker (@ReallySwara) August 26, 2020

रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले चार दिनों से सीबीआई की टीम रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार से पूछताछ कर रही है. सीबीआई जांच में अब तक सुशांत की मौत को हत्या करार नहीं दिया गया है. इसके अलावा साफ़ तौर पर कोई दोषी भी नहीं पाया गया है. जांच पूरी होने तक पूरी तरह से रिया चक्रवर्ती को दोषी मान लेना ग़लत होगा. न्याय पालिका पर विश्वास रखिये, जो भी दोषी होगा सामने आयेगा. तब तक किसी को गुनाहगार मान कर उसे सज़ा देना ग़लत है.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.