‘द कपिल शर्मा शो’ के चंदन प्रभारकर ने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर एक तस्वीर पोस्ट की है. चंदन की इस तस्वीर को देख कर फै़ंस काफ़ी हैरान हैं. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर उन्होंने ऐसी कौन सी तस्वीर पोस्ट की है, जिसे देख कर सब हैरान हैं. 

तो अब आप देखिये: 

क्या हुआ आपका फ़ेवरेट चंदन कहीं नज़र नहीं आया? इसके अलावा अगर आप ये सोच रहे हैं कि हमने आपको कबीर सिंह के रूप में शाहिद कपूर की फ़ोटो दिखा दी है, तो जी बिल्कुल ग़लत सोच रहे हैं आप. ये तस्वीर चंदन प्रभारकर ही है, बस उन्होंने कबीर सिंह का रूप ले लिया है. इस तस्वीर में उन्हें पहचानना काफ़ी मुश्किल हो रहा है. 

twitter

चंदन की इस तस्वीर ने सभी को हैरान कर रखा है, तो आपका होना भी वाज़िब है. बिखरे बाल, ब्लैक टी-शर्ट और दाढ़ी में वो हुबहू कबीर सिंह की तरह दिखाई दे रहे हैं. 

timesofindia

कुछ समय पहले तक लोग शो में चंदन के कैरेक्टर को काफ़ी मिस कर रहे थे और जब वो वापस आये, तो धमाल ही मचा दिया. 

pinterest

वैसे जिन लोगों को नहीं पता है, बता दें कि चंदन प्रभारकर ने कबीर सिंह रूप करीना कपूर के लिये धारण किया है. रिपोर्ट के मुताबिक, बेबो जल्द शो में नज़र आने वाली हैं और ऐसे में उनका सामना वहां मौजूद कबीर सिंह से होगा. 

इस बारे में आपका क्या कहना है? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.