साल 1998 में करण ज़ौहर ने फ़िल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में क़दम रखा था. इस मूवी की गिनती हिंदी सिनेमा की बेहतरीन पिक्चर्स में की जाती है. इसमें शाहरुख़ ख़ान, रानी मुखर्जी, काजोल और सलमान ख़ान जैसे स्टार्स थे. इस मूवी के लिए करण ज़ौहर को फ़िल्म फ़ेयर का बेस्ट डायरेक्टर का अवॉर्ड भी मिला था.
इस फ़िल्म में एक किरदार है अमन, जिसे सलमान ख़ान ने निभाया था. इस रोल के लिए कई एक्टर्स को अप्रोच किया था करण ज़ौहर ने. उनमें से एक चंद्रचूड़ सिंह भी हैं, जिन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था.
चंद्रचूड़ ने ये रोल क्यों रिजेक्ट इसके बारे में भी बताया है. उन्होंने DNA से बात करते हुए कहा- ‘ये मेरा ही नुक़सान था, मैं बस यही कह सकता हूं. ये एक बेहतरीन और कल्ट फ़िल्म थी. आख़िर में जो होना होता है वो हो कर ही रहता है. ये एक ऐसा फ़ैसला था, जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया.’
चंद्रचूड़ सिंह ने बताया कि रोल छोटा होने के कारण उन्होंने इसे रिजेक्ट कर दिया था. उन्हें आज भी इसे न करने का अफ़सोस है. चंद्रचूड़ ने ये भी बताया कि उनकी फ़िल्में बंद होने से वो डिस्टर्ब हो गए थे. उन्हीं में से एक फ़िल्म थी ‘दरिया’ जिसमें तब्बू उनके साथ नज़र आने वाली थीं.