सेलिब्रिटी शेफ़ विकास खन्ना ने ईद के मौके पर मुंबई में सबसे बड़ी दावत का आयोजन किया है. ख़ुशी के इस मौके पर उन्होंने करीब पौने 2 लाख लोगों को खाना खिलाने की तैयारी की है. बीते शुक्रवार से इस दावत की शुरुआत हो चुकी है. यही नहीं, इस आयोजन को सफ़ल बनाने के लिये उन्होंने लगातार 24 घंटे काम किया.
सेलिब्रिटी शेफ़ और फ़िल्ममेकर विकास खन्ना का कहना है कि खाना हाज़ी अली दरगाह पर एकत्रित किया गया है. इसके बाद इसे ट्रक के ज़रिये मोहम्मद अली रोड, धारावी और माहिम दरगाह के आसपास लोगों तक पहुंचाया जाएगा. फ़ूड वितरण 200 से अधिक स्वयंसेवकों और NDRF की मदद से किया जाएगा. इस दौरान सामाजिक दूरी के दिशा-निर्देशों का पूरा पालन किया जाएगा.
With your blessings and support, we are putting together WORLDS LARGEST EID FEAST#Eid2020
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) May 19, 2020
100,000+ Kgs Dry Rations, Fresh & Dry Fruits, Spices, Sugar, Seviyan, Kitchen Utensils, Oil, Chais, Coffee, Juices, Etc#FeedIndia with @MaximusCollabs pic.twitter.com/NlI6HRUrL7
विकास खन्ना ने बीती 18 मई को ट्वीट करते हुए कहा था कि आपके आर्शीवाद से हम दुनिया की सबसे बड़ी ईद की दावत कर रहे हैं. 100,000 से अधिक राशन, फ़्रेश सूखे मेवे, मसाले, किचन के बर्तन, चाय, मिठाई और जूस आदि. इसके साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि ट्टीट करने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें लोगों और कंपनियों द्वारा ख़ूब सपोर्ट किया गया. सभी लोगों ने मदद का हाथ बढ़ाते हुए भोजन के लिये कच्चा माल और दूसरी आवश्यक चीज़ें देने की पहल की.
After the food is blessed at Sacred Haji Ali Dargah,it will be distributed in Mumbai
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) May 19, 2020
(Mohammad Ali Road, Dharvi and Mahim Dargah) with the support NDRF following all the guidelines of social distancing
More details to follow..#VictoryInSolidarity #HopeInSolidarity #EidMubarak pic.twitter.com/1kdQrT1j6Y
विकास खन्ना का कहना है कि इंडिया ऐसे समय में ईद मनाएगा, जब दुनियाभर में कोविड-19 ने भय और अराजकता फैला रखी है. ये दावत हमारे देश की आत्मा को दिखाती है. इस कारण सबका एक साथ आना मुमकिन हो रहा है. इससे ये भी पता चलता है कि संकट के समय में हम एक-दूसरे का हाथ थामे हुए हैं. हिंदुस्तान वायरस के ख़िलाफ़ ये लड़ाई जीतेगा. इंडिया ने कहा वो जीतेगा और ये प्रयास उस पर हमारी मुहर है.
I hate the way I sound.
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) May 20, 2020
But I still had to post a THANK YOU MESSAGE. #FeedIndia #6MiilionMeals
When a common man serves common man
Thank you to these 4 women who keep checkingn blessing me every morning.@BinduRanjula @AzmiShabana @mangeshkarlata @Neenagupta001
MY QUEENS. pic.twitter.com/LAqQZDrsUQ
संकट के इस दौर में विकास खन्ना जिस तरह लगातार हिंदुस्तानियों की सेवा करके सबका मनोबल बढ़ा रहे हैं. इसके लिये शायद शुक्रिया कहना काफ़ी छोटा लगेगा. हम बस यही दुआ करेंगे कि आपका ये प्रयास सफ़ल हो और हम जल्द ही इस मुश्किल समय से बाहर निकल आएं.
Entertainment के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.