कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहे लोगों की मदद करने के लिए कई नामचीन हस्तियां सामने आई हैं. अब इसमें शेफ़, लेखक और फ़िल्म निर्माता विकास खन्ना का भी नाम जुड़ गया है. विकास महामारी से परेशानी का सामना कर रहे महाराष्ट्र के हज़ारों डब्बावालों और वृंदावन की विधवाओं में खाना और ज़रूरी चीज़ें बांट रहे हैं.

delhiplanet

इसके तहत वो मुंबई के पांच हज़ार डब्बावालों, टेलीविज़न इंडस्ट्री के सहायक कर्मियों को सूखा राशन, जूस और साफ़ सफ़ाई के लिए आवश्यक सामग्री देंगे. विकास ने 14 लाख खाने के पैकेट बांटने की योजना बनाई है. इस कार्यक्रम को ‘उत्सव’ नाम दिया गया है.

timesofindia

23 जून यानि आज विकास अंतरराष्ट्रीय विधवा दिवस के मौके पर वृंदावन की विधवाओं को पांच लाख खाने के पैकेट, दवाएं और हर्बल ड्रिंक बांट रहे हैं. इन्होंने इस काम को सुलभ इंटरनेशनल के साथ मिलकर किया है. इसे ‘रंग’ नाम दिया है. विकास ने बताया इस जगह का बहुत बड़ा योगदान है मेरे स्टार शेफ़ बनने की जर्नी में.  

gravytrain8

Outlookindia के अनुसार, विकास ने PTI को बताया,

COVID-19 महामारी और देशव्यापी लॉकडाउन के बाद इन सबके काम पर बुरा असर पड़ा है. इससे इनका जीवन काफ़ी प्रभावित हुआ है. वो ये सुनिश्चित करने के लिए काम कर रहे हैं कि सूखा राशन, भोजन, सब्ज़ियां और आवश्यक सफ़ाई की चीज़ें उनके पास हों ताकि अगले कुछ हफ़्तों तक उन्हें घर से बाहर न निकला पड़े. इस पहल के तहत, वृंदावन में सात आश्रमों में खाना और अन्य आवश्यक वस्तुओं को वितरित किया गया, इससे कुछ महीनों के लिए विधवाओं की देखभाल हो जाएगी.
indulgexpress

उन्होंने आगे बताया,

इसके अलावा वाराणसी में बुनकरों और मल्लाहों के परिवारों के लिए भी खाना वितरित किया जाएगा. इस कार्यक्रम को ‘काशी’ नाम दिया गया है. 
restaurantindia

ख़ास बात ये है कि विकास सभी कार्यक्रमों का आयोजन न्यूयॉर्क के मैनहैट्टन से कर रहे हैं. 80 दिनों में उन्होंने भारत के 125 शहरों में अनाथालयों, वृद्धाश्रमों, कुष्ठ रोग केंद्र, विधवा आश्रम में क़रीब 14 लाख खाने के पैकेट राष्ट्रीय आपदा मोचन बल की मदद से बांटे हैं. खन्ना की इस पहल में 47 ब्रांड सहयोग कर रहे हैं.

vrindavantoday

सिर्फ़ खाना और ज़रूरी चीज़ें ही नहीं, इसके अलावा दो मिलियन सैनेटरी पैड और 128,000 चप्पल भी बांटी जा चुकी हैं. पिछले महीने, खन्ना ने ईद के मौके पर मुंबई में सबसे बड़ी दावतों में से एक का आयोजन किया था, जिसमें शहर के लगभग 1.75 लाख लोगों ने खाना खाया था. 

indianexpress

विकास ने कहा,

एकजुटता ही सब कुछ है. एकजुट होकर ही हम कोरोना को हरा पाएंगे.

Entertainment से जुड़े और भी आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.