कोरोना वायरस ने सभी के लिये तमाम मुश्किलें खड़ी कर दी हैं. कठिन हालातों में लोगों की इंसानियत भी सामने आई है. जैसे चेन्नई के एक गायक ने ऑनलाइन कॉन्सर्ट करके 15 लाख रुपये जुटाए.
रिपोर्ट के मुताबिक, प्लेबैक सिंगर सत्यन महालिंगम ने फ़ेसबुक और इंस्टाग्राम के ज़रिये ‘सत्यन उत्सव’ की पहल की. इसके बाद 64 दिनों तक ऑनलाइन कॉन्सर्ट करके 15 लाख रुपये का फ़ंड जुटाया. ये फ़ंड ‘Music 4 Musicians’ प्रोजेक्ट के तहत जमा किया गया है. इसके जरिये म्यूज़िक इंडस्ट्री में काम करने वालों की मदद की जाएगी.
महालिंगम का कहना है कि पहले एक महीने में लगभग 40 से 45 कार्यक्रम करते थे. इससे उनकी 50,000 रुपये से अधिक की कमाई हो जाती थी. वहीं लॉकडाउन लगने के बाद इनकम शून्य हो गई. उन्हें नहीं पता हालात कब बेहतर होंगे. इसलिये उन्होंने इसकी पहल की. महालिंगम ने आगे बताया कि इंडस्ट्री के छोटे म्यूज़िशियंस के लिये उन्होंने 30 मई को लगातार 25 घंटे गाया.
वो कहते हैं कि ‘मैं म्यूज़िक इंडस्ट्री से हूं तो मुझे पता है कि यहां गुज़ारा करना कितना मुश्किल है. मैंने ये शुरू किया है. मैं अपने उद्योग को कुछ देने में सक्षम हूं.’
कलयुग में लोगों की ये दरियादिली देखकर अच्छा लगता है.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.