Chiyaan Vikram’s different Filmy Roles: तमिल सुपरस्टार चियान विक्रम (Chiyaan Vikram) साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री के ‘मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट’ भी माने जाते हैं. विक्रम भारतीय सिनेमा के उन चुनिंदा कलाकारों में से एक हैं, जो अपनी फ़िल्मों में प्रयोग के लिए जाने जाते हैं. वो तमिल, तेलुगु, मलयालम और हिंदी फ़िल्मों में भी अपनी ज़बरदस्त एक्टिंग एक्टिंग के लिए अब तक कुल 7 फ़िल्मफ़ेयर अवॉर्ड, 1 नेशनल अवॉर्ड और 1 तमिलनाडु राज्य फ़िल्म अवॉर्ड हासिल कर चुके हैं. इसके अलावा साल 2004 में उन्हें तमिलनाडु सरकार ने ‘कलैमामणि पुरस्कार’ और साल 2011 में ‘पॉपुलर मिलान विश्वविद्यालय’ द्वारा मानद डॉक्टरेट की उपाधि से भी सम्मानित किया था. विक्रम साल 2016 और 2018 में ‘फ़ोर्ब्स इंडिया टॉप 100 सेलिब्रिटी’ की सूची में भी अपनी जगह बना चुके हैं.

ये भी पढ़िए: साउथ के ‘मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट’ विक्रम की वो 10 फ़िल्में जो लीग से हटकर थी और सुपरहिट रही

timesofindia

चियान विक्रम इन दिनों अपनी अपकमिंग फ़िल्म Thangalaan को लेकर सुर्ख़ियों में हैं. ये फ़िल्म अगले साल 26 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. विक्रम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ‘थंगालान’ का पोस्टर शेयर किया जिसमें वो एक बार फिर से यूनीक लुक में नज़र आ रहे हैं. फ़िल्म में उन्हें पहचान पाना भी मुश्किल हो रहा है. फ़िल्म का टीज़र 1 नवंबर, 2023 रिलीज़ होने जा रहा है. फ़ैंस इसका बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं.

koimoi

चियान विक्रम ‘थंगालान’ फ़िल्म में एक आदिवासी योद्धा का किरदार निभा रहे हैं. फ़िल्म भारत में ब्रिटिश शासन के दौरान कोलार गोल्ड फ़ील्ड्स (KGF) की एक सच्ची कहानी पर आधारित है. ये फ़िल्म तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषा में रिलीज़ होगी. इसे पा रंजीत ने डायरेक्ट किया है. फ़िल्म में चियान विक्रम के अलावा पार्वती थिरुवोथु, पसुपति, डैनियल कैल्टागिरोन मुख्य भूमिकाओं में नज़र आएंगे.

dailyhunt

भारतीय सिनेमा के रियल ‘मिस्टर परफ़ेक्शनिस्ट’ चियान विक्रम इससे पहले भी अपनी कई फ़िल्मों में अपने यूनीक लुक्स की वजह से दर्शकों को हैरान-परेशान कर चुके हैं. चलिए उनके कुछ यूनीक लुक्स पर नज़र डालते हैं.

1- Anniyan

ये विक्रम के करियर की सबसे बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. हिंदी भाषी दर्शक इस फ़िल्म को ‘अपरिचित’ के नाम से जानते हैं. नॉर्थ इंडिया में शायद ही कोई ऐसा रहा हो जिसे ये फ़िल्म पसंद न आई हो. विक्रम को आज भी हिंदी बेल्ट के दर्शक ‘अपरिचित’ के नाम से जानते हैं.

timesofindia

2- I

विक्रम ने इस फ़िल्म से दिखा दिया है कि वो टॉलीवुड के ही नहीं, बल्कि इंडियन फ़िल्म इंडस्ट्री के असली ‘मिस्टर परफ़ेक्शनिष्ट’ हैं. विक्रम ने इस फ़िल्म में एक बार फिर से अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. तमिल और हिंदी में बनी ये फ़िल्म भी ‘सुपरहिट’ रही थी.

indiatoday

3- Raavanan

विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन और पृथ्वीराज स्टारर इस फ़िल्म का निर्देशन मणिरत्नम ने किया था. फ़िल्म में विक्रम ने ‘वीरा’ नाम के नक्सली का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म के हिंदी रीमेक ‘रावण’ में अभिषेक बच्चन ने ‘वीरा’ का किरदार निभाया था. फ़िल्म में विक्रम और ऐश्वर्या राय भी नज़र आये थे.

themoviebuff

4- Kasi

साल 2001 में रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म ‘कासी’ में विक्रम ने एक ग्रामीण दृष्टिहीन गायक का किरदार निभाया था. कासी एक अंधा दृष्टिहीन सिंगर के साथ-साथ प्रतिभाशाली कवि भी है जो अपने गानों से अपने परिवार का भरण-पोषण करता है.

amazon

5- Sethu

साल 1999 में रिलीज़ हुई तमिल फ़िल्म ‘सेतु’ ने विक्रम को सुपरस्टार बना दिया था. ये फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ‘ब्लॉकबस्टर’ साबित हुई थी. सलमान ख़ान की फ़िल्म ‘तेरे नाम’ इसी तमिल फ़िल्म की रीमेक थी.

timesofindia

6- Iru Mugan

साल 2016 में रिलीज़ हुई ‘इरु मुगन’ विक्रम की आख़िरी ‘सुपरहिट’ फ़िल्म थी. इस तमिल साइंस फ़िक्शन फ़िल्म में विक्रम अलग-अलग गेटअप्स में नज़र आये थे. फ़िल्म ने बॉक्स ऑफ़िस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी.

canopy

7- Pithamagan

तमिल एक्शन ड्रामा फ़िल्म ‘पिथमगन’ फ़िल्म में विक्रम और सूर्या लीड रोल में नज़र आये थे. ये फ़िल्म 24 अक्टूबर 2003 को रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म सुपरहिट रही थी और विक्रम ने इस फ़िल्म में शानदार अभिनय के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का ‘राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार’ जीता था.

behindwoods

ये भी पढ़िए: ‘जवान’ या ‘पठान’ नहीं, ये थी विदेश में 100 करोड़ कमाने वाली पहली हिंदी फ़िल्म, 5 करोड़ रुपये था बजट