अभिनेता Chris Hemsworth अपनी फ़िल्म ‘Extraction’ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. उनकी जितनी चर्चा फ़िल्म को लेकर है, वो उतनी सुर्खियां अपने एक वीडियो को लेकर भी बटोर रहे हैं.

दरअसल, ‘Extraction’ में उन्होंने जितनी अच्छी बंगाली बोली है, वो उतनी ही अच्छी हिंदी भी बोल लेते हैं. Hemsworth का एक पुराना वीडियो काफ़ी शेयर हो रहा है. वीडियो में वो शाहरुख़ ख़ान की फ़िल्म DDLJ का एक डायलॉग बोल रहे हैं. फ़िल्म में Ovi का किरदार निभाने वाले रुद्राक्ष जायसवाल जब Hemsworth से कहते हैं कि बोलिये ‘बड़े-बड़े देशों में ऐसी छोटी-छोटी बातें होती रहती हैं.’
रुद्राक्ष के कहने Hemsworth DDLJ का ये डायलॉग पूरा करते हैं, उनके मुंह से ये डायलॉग सुनना फ़नी भी था और अच्छा भी. इसके साथ ही Hemsworth ने ये भी कहा कि स्पेनिश से अच्छी हिंदी है.

ये वीडियो देख कर आज का दिन बन गया और अब तक ‘Extraction’ नहीं देखी, तो वो भी देख लो.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.