Bollywood Male Choreographer: पुराने ज़माने की सोच से देखें तो नाच-गाना लड़कियों का काम माना जाता है. अगर धोखे से किसी लड़के ने नाच दिया तो समझो उसने बहुत बड़ा ग़ुनाह कर दिया. उसे रह-रह कर ताने पड़ते थे, देखो लड़का होकर लड़की की तरह नाच रहा है, इसको शर्म नहीं आती है. हालांकि, इसे लड़कियों का काम इंसानों ने ही बनाया है भगवान ने नहीं क्योंकि जैसे पेंटिंग, खेल-कूद और सिंगिंग दोनों का टाइमपास है वैसे ही डांस भी है, लेकिन इसको लड़के नहीं कर सकते. डांस के साथ-साथ इस कैटेगरी में कुकिंग भी शामिल है. ख़ैर, ये तो थी पुराने ज़माने की बात.

Bollywood Male Choreographer
Image Source: nflxso

अब ज़माना बदल चुका है, लड़कियों से ज़्यादा लड़कों को डांस में दिलचस्पी है. लड़कियों से ज़्यादा लड़के डांस कॉम्प्टीशन में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. डांस को हर घर और हर तक पहुंचाने का काम हमारे बॉलीवुड के Male Choreographers ने किया है, जिन्होंने स्टीरियोटाइप्स को तोड़कर उसका चूर्ण बनाकर उन लोगों को खिला दिया है, जो ऐसी सोच रखते हैं कि डांस लड़कों के लिए नहीं बना है. इस सोच को बदल पाए हैं या नहीं ये तो नहीं कह सकते, लेकिन हां कई घरों में जहां लड़के डांसर बनने का सपना देखते हैं, उनके पैरेंट्स को ये ज़रूर समझा पाए हैं कि लड़के भी डांस कर सकते हैं.

Bollywood Male Choreographer

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के ये 7 अमीर कोरियोग्राफ़र, संपत्ति और फीस के मामले में किसी एक्टर से कम नहीं

चलिए, जानते हैं वो कौन-से मेल कोरियोग्राफ़र्स हैं, जिन्होंने हर घर को थिरकने पर मजबूर कर दिया है.

1. रेमो डिसूज़ा (Remo D’souza)

रेमो डिसूज़ा ने अपने करियर की शुरुआत ‘परदेस’, ‘रंगीला’ और ‘अफ़लातून’ जैसी फ़िल्मों में बैकग्राउंड डांसर से की थी. रेमो ने अपने डांस में इतनी मेहनत की कि आज वो डांस गुरु बन चुके हैं. रेमो DID सहित कई डांस रिएलिटी शो को जज कर चुके हैं. इसके अलावा अपने शो Dance+ में वो सुपरजज रह चुके हैं. साथ ही, रेमो ‘F.A.L.T.U’, ‘ABCD: Any Body Can Dance’, ‘ABCD 2’, ‘रेस 3’, ‘A Flying Jatt‘ सहित कई फ़िल्में डायरेक्ट भी कर चुके हैं.

https://www.youtube.com/watch?v=dOHkf0DQ4ZI

2. गणेश आचार्य (Ganesh Acharya)

गोविंदा को अपने डांस स्टेप पर नचाने वाले गणेश आचार्य 30 साल से 100 से ज़्यादा फ़िल्मों में कोरियोग्राफ़ी कर चुके हैं. गोविंदा के अलावा, ऋतिक रोशन, संजय दत्त, रणवीर सिंह, अमिताभ बच्चन सहित कई बड़े स्टार्स को अब तक कोरियोग्राफ़ कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CLVRGCxhkq4/?hl=en

3. गणेश हेगड़े (Ganesh Hegde)

गणेश हेगड़े ने 1996 में फ़िल्म ख़ामोशी से करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद, इन्होंने ‘रॉ-वन’, ‘मैंने दिल तुझको दिया’, ‘प्यार तूने क्या किया’ सहित कई फ़िल्मों में कोरियोग्राफ़ी की. इनका ‘मैं दीवाना’ गाना बहुत फ़ेमस हुआ था.

4. प्रभू देवा (Prabhu Deva)

प्रभू देवा वैसे तो किसी भी परिचय के मोहताज़ नहीं है. मुकाबला गाने में सिर, पैर और हाथ ग़ायब करके डांस करने के बाद वो डांस के बाप बन गए. 32 साल के अपने करियर में प्रभू कई बड़े स्टार्स को कोरियोग्राफ़ कर चुके हैं, जिनमें ऋतिक रोशन, शाहिद कपूर और सोनाक्षी सिन्हा सहित अन्य स्टार्स शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/CdC21UxjvOF/?hl=en

5. टेरेंस लुईस (Terence Lewis)

2009 में रियलिटी शो डांस इंडिया डांस के जज बन फ़ेमस हुए टेरेंस लुईस आज डांस की दुनिया में बहुत बड़ा नाम हैं. इन्होंने नच बलिए के सीज़न 5-6-8, डांस इंडिया डांस सुपर मॉम्स 2, डांस चैम्पियंस और इंडियाज़ बेस्ट डांसर 1 और 2 सीज़न को भी जज किया है. टेरेंस की Terence Lewis Contemporary Dance Company भी है.

https://www.instagram.com/p/CdI4zKLgI3y/?hl=en

6. धर्मेश (Dharmesh)

डांस रियलिटी शो Boogie-Woogie में कंटेस्टेंट के तौर पर आए धर्मेश ने इस शो को जीता था. इसके बाद, डांस इंडिया डांस सीज़न 2 में जब धर्मेश कंटेस्टेंट बनकर आए तो उनकी प्रसिद्धी वहीं से शुरू हो गई. कंटेस्टेंट से शुरू हुआ ये सफ़र डांस सो जज और एक्टर बनकर चालू है. घर्मेश, फ़िल्म ABCD 1 और 2 सहित नवाबज़ादे, बैन्जो और स्ट्रीट डांसर 3डी में काम कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CeTTY55IxUK/?hl=en

7. पुनीत जे पाठक (Punit J Pathak)

धर्मेश के साथ-साथ पुनीत जयेश पाठक भी डांस इंडिया डांस सीज़न 2 का हिस्सा थे. हालांकि ये शो उन्होंने जीता नहीं, लेकिन अपने डांस से सबका दिल जीत लिया. पुनीत डांस रियलिटी शो डांस+ के जज हैं. इसके अलावा, 2019 में इन्होंने फ़ियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी 9 जीता था. पुनीत भी फ़िल्म ABCD 1 और 2 सहित नवाबज़ादे और स्ट्रीट डांसर 3डी में काम कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CgJ3Hy1F_0y/?hl=en

8. राघव (Raghav)

Crockroaxz राघव ने अपने Slowmotion से पूरा दुनिया को थाम दिया. राघव अपने डांस के अलावा, होस्टिंग और कॉमेडी टाइमिंग के लिए भी फ़ेमस हैं. राघव ‘ABCD 1 और 2′ सहित ‘नवाबज़ादे’, ‘अभय’, ‘बहुत हुआ सम्मान’ और ‘स्ट्रीट डांसर 3डी‘ फ़िल्मों में काम कर चुके हैं.

https://www.instagram.com/p/CYLiBYeK6eN/?hl=en

9. सलमान युसुफ़ खान (Salman Yusuff Khan)

सलमान युसुफ़ ख़ान आज एक एक्टर, कोरियोग्राफ़र और डांस रियलिटी शो के जज हैं. इन्होंने ‘डांस इंडिया डांस सीज़न 1‘ जीता था. इसके अलावा, सलमान ने ‘फ़ियर फ़ैक्टर: ख़तरों के खिलाड़ी सीज़न 5′ और ‘झलक दिखला जा सीज़न 9‘ में भी हिस्सा लिया था.

https://www.instagram.com/p/CeYFd2JKgy0/?hl=en

10. अहमद ख़ान (Ahmed Khan)

अहमद ख़ान कोरियोग्राफ़र, प्रोड्यूसर, डायरेक्टर और राइटर हैं. इन्होंने कोरियोग्राफ़ी करने के साथ-साथ कई बॉलीवुड फ़िल्मों की स्क्रीप्ट भी लिखी है साथ ही ‘बाग़ी 2’, ‘बाग़ी 3’ और ‘हीरोपंती 2’ को डायरेक्ट भी किया है. 2019 में अहमद सेलिब्रिटी डांस शो ‘नच बलिए 9’ के जज पैनल का हिस्सा भी रह चुके हैं.

Ahmed Khan
Image Source: toiimg

ये भी पढ़ें: बॉलीवुड के इन 5 कोरियोग्राफ़र्स की पत्नियां, सक्सेस और टैलेंट के मामले में किसी से कम नहीं हैं

11. पॉल मार्शल कार्डोज़ (Paul Marshal Cardoz)

‘डांस इंडिया डांस’ में कंटेस्टेंट के तौर पर आए पॉल कोरियोग्राफ़र गीता मां के फ़ेवरेट थे. पॉल ने अपनी बेहतरीन डांसिंग से कई रियलिटी शो में मेंटर के तौर पर काम किया है, जिनमें ‘DID Lil Master’, ‘डांस दीवाने’ और ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ शामिल हैं.

https://www.instagram.com/p/CfJE4xiIeEU/?hl=en

12. वैभव (Vaibhav)

वैभव भी कई डांस रियलिटी शो का हिस्सा रह चुके हैं, जिनमें ‘DID Lil Master’, ‘DID Supermoms’ और ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ हैं.

https://www.instagram.com/p/Cioh2I-Png9/?hl=en

13. Bosco–Caesar

बॉस्को-सीज़र, कोरियोग्राफ़र जोड़ी है, जिनका पूरा नाम Bosco Martis और Caesar Gonsalves है. इन्होंने एक साथ 200 गानों और लगभग 75 फ़िल्मों में कोरियोग्राफ़ी की है. इन्होंने ‘ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा‘ में ‘सेनोरिटा’ की बेस्ट कोरियोग्राफ़ी के लिए 2011 में नेशनल फ़िल्म अवॉर्ड जीता था. साथ ही Film Fare Award भी जीता है.

https://www.instagram.com/p/ChUTxbwAKl7/?hl=en

अब खुल के डांस करो, किसने रोका है.