Controversy over Lord Shiva Role in Indian movies: सावन का महीना चल रहा है और इस बीच अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की अपकमिंग फ़िल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (OMG 2) का फ़र्स्ट लुक जारी हुआ है. इसमें खिलाड़ी कुमार ‘भगवान शिव’ के किरदार में नज़र आ रहे हैं. हालांकि, अक्षय से पहले भी कई एक्टर्स शिव जी के रोल में नज़र आ चुके हैं और दर्शकों ने उन्हें पसंद भी किया है. मगर कभी-कभी कुछ फ़िल्मों में एक्टर्स ने भगवान शिव का रोल ऐसे निभाया कि लोग बेहद नाराज़ हो गए. ऐसा अलग-अलग वजहों के चलते हुआ है. (Indian films that portrayed Lord Shiva in an unpleasant way)
चलिए आज जानते हैं उन फ़िल्मों के बारे में जिनमें ‘भगवान शिव’ का किरदार विवादों की वजह बन गया-
Controversy over Lord Shiva Role in Indian movies
1. PK (2014)
फ़िल्म PK में आमिर ख़ान को भगवान शिव के गेटअप में घूम रहे एक शख़्स को दौड़ाते हुए दिखाया गया. फ़िल्म के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी और एक्टर आमिर ख़ान का काफ़ी विरोध हुआ था. मेकर्स पर एफ़आईआर तक कराई गई थी.
2. तांडव (2021)
सैफ़ अली ख़ान स्टारर तांडव सीरीज़ को लेकर भी काफ़ी विवाद हुआ था. इसमें मोहम्मद जिशान अयूब कैंपस के थिएटर फेस्टिवल में भगवान शिव का कैरेक्टर प्ले करते हैं. ‘एक्टर कहता है- भोलेनाथ प्रभु ईश्वर, ये राम जी के फॉलोअर्स दिन-पर-दिन सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं, लगता है हमें भी कोई नई सोशल मीडिया स्ट्रैटजी बनानी पड़ेगी.’ इस पर जिशान कहते हैं- ‘क्या करूं, नई फोटो लगाऊं.’ इतना ही नहीं, सीन में छात्रों की अज़ादी पर बात होती है. सीन को जेएनयू के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कन्हैया कुमार से जोड़कर देखा गया था.
3. मोहल्ला अस्सी (2018)
बॉलीवुड फ]fल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ को लेकर भी बहुत विरोध हुआ था. शिव जी के भेष में एक्टर का अपशब्द बोलना लोगों को बहुत अखरा. लोगों को इतना आक्रोश था कि भगवान शिव की भूमिका निभाने वाले कलाकार का मुंह काला करने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी गई थी.
4. पम्मल के सम्बंदम (2002)
कमल हासन ने अपनी तमिल फिल्म ‘पम्मल के सम्बंदम’ में भगवान शिव की भूमिका निभाई थी. हालांकि उन्होंने भगवान शिव को कॉमिक अंदाज़ में पेश किया था, जिसका बहुत विरोध हुआ था.
5. रुत्र थंडवम (1978)
1978 में तमिल फिल्म ‘रुत्र थंडवम’ एक व्यंग्यात्मक फिल्म थी. इसे काफ़ी मज़ेदार ढंग से बनाया गया था. मगर कुछ ऐसी सीन्स थे, जिसे लेकर लोगों ने एतराज़ जताया. मसलन, जब पुलिस भगवान शिव को गिरफ़्तार कर थाने ले जाती है.
6. आपदाबंधवुडु (1992)
मेगास्टार चिरंजीवी अभिनीत 1992 की फिल्म ‘आपदाबंधवुडु’ में चिरंजीवी ने एक ऐसे एक्टर का रोल निभाया, जो भगवान शिव का गेअप धारण करना पसंद करता है. वो उसी रूप में बाइक भी चलाता है. साथ ही, फ़िल्म में दिखाया गया है कि दूसरा एक्टर जो शिव के रूप में तैयार है, उसे वो अपने दोस्त के साथ मिल कर मारता भी है.
7. एराडेन्सला (2017)
2017 की कन्नड़ फिल्म ‘एराडेनसला’ में दिखाय गया कि यमराज के बजाय भगवान शिव ख़ुद अपने परिवार के साथ एक आम इंसान के प्राण लेने जाते हैं. इस दौरान उस शख़्स और शिव जी के बीच में कॉमिक संवाद फ़िल्माए गए. हालांकि, फ़िल्म में भगवान शिव को ग़लत ढंग से नहीं दिखाने का प्रयास किया गया, फिर भी कॉमेडी, अंग्रेज़ी संवाद और दूसरी वजहों से मेकर्स की कोशिश को सराहना नहीं मिली.
आपको क्या लगता है कि OMG 2 में अक्षय कुमार के भगवान शिव के किरदार निभाने पर कोई विरोध होगा या नहीं?
ये भी पढ़ें: ‘अक्षय कुमार’ से लेकर ‘मोहित रैना’ तक, भगवान शिव का रोल निभा चुके हैं ये 14 एक्टर्स