कुछ दिन पहले ही हमने हिंदी सिनेमा के दो महान कलाकार खो दिए. अब दुख़द ख़बर टेलीविज़न से सामने आई है. रिपोर्ट के मुताबिक, क्राइम पेट्रोल फ़ेम अभिनेता शफ़ीक अंसारी का निधन हो गया है. शफ़ीक पिछले कुछ सालों से पेट के कैंसर से लड़ रहे थे और बीते रविवार वो ज़िंदगी की जंग हार गये. 

TN

शफ़ीक अंसारी ने क्राइम पेट्रोल में अलग-अलग किरदार निभा कर दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा था. इसके साथ ही उन्होंने कुछ बॉलीवुड फ़िल्मों में भी काम किया था. इसके अलावा ये टीवी फ़ैंस के लिये भी बड़ा झटका है. 

अभिनेता के निधन पर CINTAA (सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन) ने भी शोक़ व्यक्त किया है. शफ़ीक 2008 में CINTAA के सदस्य बने थे. शफ़ीक ने 1974 में एंटरटेनमेंट की दुनिया में बतौर सहायक निर्देशक और लेखक के रूप में करियर की शुरुआत की थी. लेखक के रूप में उन्होंने ‘दोस्त’, ‘इज़्ज़तदार’, ‘प्यार हुआ चोरी चोरी’, ‘प्रतिज्ञा’ और ‘दिल का हीरा’ जैसी फ़िल्मों में अपने शब्दों के साथ ख़ूब खेला. इसके अलावा वो फ़िल्म ‘बागबान’ के भी स्क्रीनराइटर थे. 

टीवी और हिंदी सिनेमा में महत्वपूर्ण योगदान देने के लिये शुक्रिया शफ़ीक अंसारी. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScooWhoop Hindi पर क्लिक करें.