एक अच्छा कलाकार वही होता है, जो किसी भी रोल में ख़ुद को ढाल ले. बॉलीवुड में बहुत से ऐसे अभिनेता-अभिनेत्रियां हैं, जो अपने रोल को निभाने के लिये किसी भी हद तक जा चुके हैं. अब बॉलीवुड की इन उम्दा एक्ट्रेसेस को देख लीजिये, जो फ़िल्म के किरदार के लिये मुंडन तक करा चुकी हैं. 

आइये इन क़ाबिले-ए-तारीफ़ अभिनेत्रियों से भी मिल लेते हैं: 

1. शबाना आज़मी 

फ़िल्म ‘वॉटर’ के लिये अभिनेत्री शबाना आज़मी ने अपने बाल मुंडवा लिये थे. फ़िल्म का डायरेक्शन दीपा मेहता ने किया था. 

freepressjournal

2. नंदिता दास 

फ़िल्म ‘वॉटर’ में शबाना आज़मी और नंदिता दास के किरदार को लेकर ख़ूब कंट्रोवर्सी हुई थी. अपने रोल के लिये नंदिता दास ने भी अपना सिर मुंडवा लिया था. 

freepressjournal

3. लीज़ा रे 

अपने लुक को रियल दिखाने के लिये शबाना और नंदिता की तरह लीज़ा रे भी फ़िल्म ‘वॉटर’ के लिये Bald हो गईं थीं. 

freepressjournal

4. तनुजा 

बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में शुमार तनुजा ने मराठी फ़िल्म ‘Pitruroon’ के लिये सिर मुंडवा दिया था. 

talescart

5. तनवी आज़मी 

संजय लीला भंसाली की फ़िल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ के लिये तनवी आज़मी भी गंजी हो गईं थीं. 

freepressjournal

6. अंतरा माली 

अंतरा माली अमोल पारेकर की फ़िल्म ‘एंड वंस अगेन’ में रियल लगने के लिये गंजी हो गईं थीं. 

freepressjournal

7. प्रियंका चोपड़ा 

देसी गर्ल ने फ़िल्म ‘मैरी कॉम’ के लिये अपना मुंडन करा लिया था. 

freepressjournal

8. अनुष्का शर्मा 

‘ए दिल है मुश्किल’ में अनुष्का ने एक कैंसर के मरीज़ का रोल अदा किया था, जिसके लिये वो Bald हो गईं थीं. 

talescart

9. शिल्पा शेट्टी 

‘The Desire’ में रियल लुक के लिये शिल्पा ने भी अपने बाल कुर्बान कर दिये थे. 

talescart

पर्दे पर रियल लगना इतना भी आसान नहीं है. 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.