एक बार फिर से आपको पर्दे पर दबंगई देखने को मिलने वाली है. अरे भाई, सलमान ख़ान की मोस्ट अवेटेड फ़िल्म दबंग-3 का ट्रेलर जो रिलीज़ हो गया है. ट्रेलर को देखकर आप भी कहेंगे पांडे जी इज़ बैक.
चुलबुल पांडे के रोल में सलमान ख़ान का इतंज़ार उनके फ़ैंस को हमेशा से ही रहा है. अब एक बार फिर से उनकी ये तमन्ना पूरी हो गई है. ‘दबंग-3’ के ट्रेलर में चुलबुल पांडे का फ़्लैशबैक दिखाया गया है.
इसमें वो अपने कॉलेज के दिनों में एक लड़की से प्यार करते हैं. इस लड़की का किरदार महेश मांजरेकर की बेटी सई मांजरेकर निभा रही हैं. विलेन के किरदार में हैं साउथ इंडियन स्टार किच्चा सुदीप.
पहले की तरह इस बार भी चुलबुल पांडे दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखाई दे रहे हैं. इसके साथ उनके अतरंगी पंच फ़िल्म में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं. फ़िल्म में सोनाक्षी सिन्हा एक बार फिर से उनकी पत्नी के रोल में दिखाई देंगी.
फ़िल्म की कहानी सलमान ख़ान ने ही लिखी है. फ़िल्म को डायरेक्ट किया है प्रभू देवा ने. ये फ़िल्म 20 दिसंबर को रिलीज़ होगी. फ़िलहाल आप ट्रेलर से ही काम चलाइए:
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.