Dark Indian Web Series Similar To Asur 2: 3 साल पहले आई अरशद वारसी और बरुण सोबती की वेब सीरीज़ ‘असुर’ का दूसरा सीज़न रिलीज़ हो चुका है. ‘असुर 2’ को दर्शक काफ़ी पसंद कर रहे हैं.

asur 2
WBDS

इसमें सही-ग़लत, सत्य-असत्य, देवता-असुर, नैतिकता-अनैतिकता को मॉर्डन रूप में पेश किया गया है. इसमें एक फ़ैक्टर AI यानी आर्टिफ़िशियल इंटेलिजेंस का भी है. कुल मिलाकर ये डार्क वेब सीरीज़ लोगों का दिल जीतने में कामयाब रही है.

चलिए इसी बात पर जानते हैं कछ ऐसी वेब सीरीज़ के बारे में जो ‘असुर-2’ के जैसे ही डार्क और डरावनी थीं.

Dark Indian Web Series

ये भी पढ़ें: IMDb के हिसाब से ये हैं Top 50 ऑल टाइम फ़ेवरेट Indian Web Series, एक बार ज़रूर देखना

1. अरण्यक (Aranyak)

aranyak
The Indian Express

इसमें एक सीरियल किलर की तलाश में जुटी है पुलिस अफ़सर जो पहाड़ों में लोगों का कत्ल कर रहा है. इसमें रवीना टंडन और परमब्रत चटर्जी ने लीड रोल प्ले किया था. विनय वैकुल ने इसे डायरेक्ट किया है.  

ये भी पढ़ें: वो 7 फ़ेमस वेब सीरीज़, जिनकी बेहद ख़ूबसूरत जगहों पर हुई है शूटिंग

2. बेताल (Betaal)

betaal
Scroll

जॉम्बी की थीम पर बनी ये एक डार्क वेब सीरीज़ है. इसमें एक आर्मी की टीम की को आदिवासियों को एक जगह से हटाने को भेजा जाता है. यहां एक टनल बनाई जानी है, लेकिन इस टीम का सामना सदियों पुरानी जॉम्बी की फ़ौज से हो जाता है. विनीत कुमार ने इसमें लीड रोल प्ले किया है. 

 3. टब्बर (Tabbar)

tabbar
IMDb

इसमें एक पूर्व पुलिस कॉन्स्टेबल की एक डार्क स्टोरी है. ये अपने टब्बर यानी परिवार को बचाने के लिए काफ़ी हदें पार कर देता है. इसके बड़े बेटे से ग़लती से एक शख़्स का ख़ून हो जाता है. उसे छिपाने के लिए ये सही और ग़लत को छोड़ परिवार को बचाने में लग जाता है. वेब सीरीज़ में पवन मल्होत्रा ने मुख्य किरदार निभाया है.

4. पाताल लोक (Paatal Lok)

paatal lok
Amazon.com

इसमें एक सेलिब्रिटी एंकर को मारने के लिए एक हत्यारों का समूह सक्रिय हो जाता है, लेकिन क्यों उसे टारगेट बनाया जा रहा है. इसका जवाब हत्यारा और एक पुलिस इंस्पेक्टर तलाशने निकलते हैं. फिर परत दर परत हर राज खुलता है. ये भी काफ़ी सस्पेंस से भरी है. 

5. घूल (Ghoul)

ghoul netflix
IGN

राधिका आप्टे की ये वेब सीरीज़ भी काफ़ी डार्क है. इसमें एक आर्मी डिटेंशन सेंटर की स्टोरी है जहां एक रहस्यमय क़ैदी आता है और सब कुछ उथल-पुथल हो जाता है. इसकी कहानी सिरहन पैदा करने वाली है. 

6. जे एल 50 (JL50) 

jl 50
The Shillong Times

ये एक थ्रिलर वेब सीरीज़ है जिसमें टाइम ट्रैवल की स्टोरी कही गई है. इसमें अभय देओल, पंकज कपूर, रितिका आनंद, पीयूष मिश्रा जैसे स्टार्स हैं. शैलेंद्र व्यास द्वारा निर्देशित इस वेब सीरीज़ को आपको ज़रूर देखना चाहिए.

7. ब्रीद (Breathe)

breathe
IMDb

इसके दोनों ही सीज़न कमाल के हैं. पहले में एक बाप (आर.माधवन) की कहानी है जिसे अपने बच्चे को बचाना होता है और उसके लिए मजबूरन उसे ग़लत काम करने पड़ते हैं. दूसरे में अभिषेक बच्चन भी अपनी फ़ैमिली को बचाने के लिए कुछ ऐसा ही करते दिखते हैं. वो एक सीरियल किलर बन जाते हैं.

8. अनदेखी (Undekhi)

undekhi
The Indian Express

ये एक डार्क क्राइम थ्रिलर है. इसमें रसूखदार और बड़े लोग अपने अपराध को छुपाने के लिए काफ़ी हद तक गिर जाते हैं. इसके दोनों ही सीज़न कमाल के हैं. इनमें बहुत सी अनदेखी चीज़ें आपको देखने को मिलेंगी. 

इनमें से कौन-सी वेब सीरीज़ आपकी फ़ेवरेट है?