Deepika Padukone Never Completed Education After 12th: दीपिका पादुकोण बॉलीवुड की सक्सेसफुल एक्ट्रेस हैं. जिन्होंने बीते कुछ साल में बॉलीवुड में ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में काम कर के भी अपनी पहचान बनाई है. उनकी बेबाक़ी, कॉन्फिडेंस, शानदार कम्युनिकेशन स्किल्स, उम्दा एक्टिंग देखकर लगता है कि उन्होंने किसी प्रतिष्ठित संस्थान से बहुत पढ़ाई की होगी.

लेकिन बता दें कि उन्होंने सिर्फ़ 12th तक ही पढ़ाई की है. हालही में, उनका एक वीडियो बहुत वायरल हो रहा है, जहां उन्होंने बताया कि वो अपनी पढ़ाई क्यों नहीं पूरी कर पाई. चलिए इस आर्टिकल के माध्यम से बताते हैं उसका कारण.

ये भी पढ़ें: अक्षय से लेकर कादर ख़ान तक, वो 10 बॉलीवुड एक्टर्स जो कभी असल ज़िंदगी में टीचर थे

आइए बताते हैं क्यों पूरी नहीं कर पाई एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण अपनी पढ़ाई-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये वीडियो 2017 के एक इवेंट का है. जहां उन्होंने लाल बनारसी साड़ी पहनी है. रिपोर्टर्स के सामने उन्होंने अपने सक्सेस और सैक्रिफाइस के बारे में बताया. “आप जानते हैं जैसे मैंने कहा कि बलिदान होते हैं. आपको बेहद समर्पित होना होगा. जैसे मैं कभी कॉलेज नहीं गई.” उन्होंने बताया अपने शुरुआती दिनों में काम के लिए बैंगलोर, मुंबई और दिल्ली अक्सर ट्रेवल करना पड़ता था.

उन्होंने बताया, “मैंने अपनी डिग्री का एक साल कॉलेज के ज़रिए पूरा करने की कोशिश की. लेकिन मैं वो भी नहीं कर सकी. फिर मैंने डिस्टेंस एजुकेशन करने का ट्राय किया. मैं उसे भी पूरा नहीं कर सकी. तो, मैं सिर्फ 12वीं पास हूं.

मेरे माता-पिता का बहुत बड़ा कंसर्न था कि ‘वो हमेशा चाहते थे कि मैं डिग्री के बाद ही काम करना शुरू करूं’. लेकिन उन्हें एहसास हुआ कि मैं जो करना चाहती थी, उसके लिए मेरे अंदर कितना जूनून था और मुझे लगता है कि उनके सपोर्ट के बिना मैंने जो भी हासिल किया वो मैं हासिल नहीं कर पाती”.

https://www.youtube.com/shorts/3CRPu6maftI?feature=share

ये भी पढ़ें: जानिये बॉलीवुड के ये 10 Star Kids कहां से कर रहे हैं पढ़ाई या इनके पास है कौन-सी डिग्री