एक बार फिर से टीवी पर 90s के शो की धूम है. ‘रामायण’, ‘महाभारत’ और ‘सर्कस’ के बाद ‘देख भाई देख’ टीवी पर वापसी कर चुका है. 90 के दशक में ‘देख भाई देख’ ने टीवी पर ख़ास लोकप्रियता हासिल की थी. शो का निर्माण जया बच्चन ने किया और शो में नवीन निश्चल, शेखर सुमन, फ़रीदा जलाल, भावना बलसावर जैसे कई बड़े कलाकारों ने मुख़्य किरदार निभाया था.
इस शो से जुड़ी यादें कभी पुरानी नहीं हो सकती, पर हां कलाकारों की पर्सनैलिटी में बदलाव ज़रूर आया है. आइये देखते हैं कि शो की स्टार कास्ट पिछले कुछ सालों में कितना बदल गई है.
1. शेखर सुमन
शेखर सुमन ने सीरियल में समीर दीवान का किरदार अदा किया था. अब वो ऐसे दिखते हैं.

2. फ़रीदा जलाल
फ़रीदा जलाल टीवी और फ़िल्म इंडस्ट्री में काफ़ी लंबे समय से एक्टिव हैं. ‘देख भाई देख’ में फ़रीदा जलाल ने सुहासिनी दीवान जो कंफ़्यूज़ हाउस वाइफ़ थी, का रोल अदा किया था.

3. सुषमा सेठ
सुषमा सेठ शो में क्यूट दादी बनी थीं, जिनके किरदार का नाम सरला दीवान था.

4. भावना बलसावर
सुनीता दीवान के किरदार को भला कौन भूल सकता है. भावना बलसावर मराठी एंटरटेनमेंट जगत का जाना माना नाम हैं.

5. विशाल सिंह
‘देख भाई देख’ में संजू का किरदार निभाने वाले विशाल सिंह ने स्टार प्लस के शो ‘रे रिश्ता क्या कहलाता है’ में नैतिक का किरदार भी निभाया था.

6. अमर उपाध्याय
शो में साहिल बन कर सबका दिल जीतने वाले अमर उपाध्याय ने ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ में मीहिर बन कर भी सबका ख़ूब प्यार पाया है.

7. उर्वशी ढोलकिया
संजू की गर्लफ़्रेंड बनी उर्वशी ढोलकिया आज भी टीवी का एक चर्चित नाम हैं.

8. नताशा सिंह
आपकी प्यारी कीर्ति अब ऐसी दिखती हैं.

वैसे तो पूरी दीवान फ़ैमिली ही मस्त थी. पर आपका फ़ेवरेट कौन था?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.