‘दिल चाहता है’ बॉलीवुड की कुछ बेहतरीन फ़िल्मों में से एक है. फ़िल्म तो हम सबने देखी ही है. इसलिये इसकी कहानी के बारे में बात करके कोई फ़ायदा नहीं है. आज हम बात करेंगे फ़िल्म के एक किरदार Sid की, जिसे अक्षय खन्ना ने निभाया था. दरअसल, Sid ने फ़िल्म में कुछ ऐसे डायलॉग बोले हैं, जिन पर ग़ौर करें तो पाएंगे कि वो हमारे आज के ज़माने को दर्शाते हैं. कुल मिला कर Sid को आधुनिक Philosopher का दर्जा दिया जाना चाहिये.
डायलॉग्स पर ग़ौर करियेगा:




ADVERTISEMENT




ADVERTISEMENT

Sid के इन विचारों पर अपनी राय कमेंट में दे सकते हैं.
Design By: Aprajita Mishra
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़