Dunki Film Star Cast Fees: शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की अपकमिंग फ़िल्म डंकी (Dunki) का टीज़र रिलीज़ हो चुका है. इसे फ़ैंस का मिला-जुला रेस्पॉन्स मिला. फ़िल्म में किंग ख़ान का लुक उनकी पिछली फ़िल्म ‘फ़ैन’ से काफ़ी मिलता-जुलता है. फ़िल्म के डायरेक्टर राजकुमार हीरानी हैं, जो अब तक ‘Munna Bhai M.B.B.S’, ‘Lage Raho Munna Bhai’, ‘3 Idiots’, ‘PK’ और ‘Sanju’ जैसी बेहतरीन फ़िल्में बना चुके हैं. विधु विनोद चोपड़ा के साथ विवाद के बाद ये उनकी दूसरे प्रोडक्शन के साथ पहली फ़िल्म है. इस फ़िल्म का निर्माण शाहरुख़ ख़ान के प्रोडक्शन हाउस Red Chillies Entertainment ने किया है.

ये भी पढ़िए: नवंबर महीने में फ़ैंस को मिलेगा एंटरटेनमेंट का डबल धमाका, रिलीज़ होंगी ये 12 फ़िल्में और वेब सीरीज़

बॉलीवुड के महंगे प्रोडक्शन हाउस में शुमार Red Chillies Entertainment फ़िल्म के लिए कलाकारों को भारी भरकम फ़ीस देने के लिए जाना जाता है. चलिए जानते हैं Dunki की स्टार कास्ट को कितनी फ़ीस दी गई है.

1- Shah Rukh Khan

शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) फ़िल्म में ‘हार्डी’ नाम का किरदार निभा रहे हैं. Bollywoodlife की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस फ़िल्म के लिए किंग ख़ान ने 28 करोड़ रुपये की फ़ीस ली है.

Youtube

2- Taapsee Pannu

तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) फ़िल्म में शाहरुख़ ख़ान की लीडिंग लेडी होंगी. Bollywoodlife की रिपोर्ट के मुताबिक़, तापसी ने ‘मनु’ के किरदार के लिए 11 करोड़ रुपये की फ़ीस चार्ज की है.

ticketsearch

3- Vicky Kaushal

विकी कौशल (Vicky Kaushal) भी फ़िल्म में ‘सुखी’ का किरदार निभा रहे हैं. Bollywoodlife की रिपोर्ट के मुताबिक़, विकी को इस रोल के लिए 12 करोड़ रुपये की फ़ीस मिली है.

Youtube

4- Boman Irani

बोमन ईरानी (Boman Irani) फ़िल्म में ‘गुलाटी’ नाम का बेहद अहम किरदार निभाने जा रहे हैं. Bollywoodlife की रिपोर्ट के मुताबिक़, इस रोल के लिए उन्हें उनके अब तक के करियर की सबसे ज़्यादा 15 करोड़ रुपये की फ़ीस दी गई है.

adgully

5- Satish Shah

दिग्गज कलाकार सतीश शाह (Satish Shah) 9 साल बाद इस फ़िल्म के ज़रिए बॉलीवुड में वापसी कर रहे हैं. इस फ़िल्म में उन्हें 7 करोड़ रुपये की फ़ीस दी गई है.

timesofindia

शाहरुख़ ख़ान (Shah Rukh Khan) की ये मोस्ट अवेटेड फ़िल्म 22 दिसंबर, 2023 को रिलीज़ होने जा रही है.

ये भी पढ़िए: भारतीय सिनेमा की वो 5 सबसे बड़ी फ़्लॉप फ़िल्में, जिन्हें 100 करोड़ रुपये से अधिक का लॉस हुआ था