Emraan Hashmi Negative Roles: YRF की स्पाई यूनिवर्स की अगली फ़िल्म ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) का ट्रेलर लॉन्च हो चुका है. इस बार टाइगर यानी सलमान ख़ान (Salman Khan) और ज़ोया मतलब कैटरीना कैफ़ (Katrina Kaif) अपनी फ़ैमिली और देश लिए एक दुश्मन से लड़ते दिखाई देंगे.
ट्रेलर धमाकेदार है और दर्शक इस मूवी के विलेन को काफ़ी अधिक पसंद रहे हैं. ‘टाइगर 3’ में विलेन के रोल में हैं इमरान हाशमी (Emraan Hashmi). ट्रेलर में काफ़ी दमदार दिख रहे हैं और फ़िल्म के हीरो यानी सलमान ख़ान को कांटे की टक्कर देते दिख रहे हैं. इमरान इसमें एक ISI एजेंट के रूप में दिखेंगे.
वैसे ये पहली बार नहीं है जब इमरान हाशमी ख़लनायक के रोल में दिखाई दिए हों. इससे पहले भी वो बैड बॉय के कैरेक्टर को अच्छे से निभाते आए हैं. चलिए एक नज़र डालते हैं इमरान के विलेन वाले किरदारों पर…
ये भी पढ़ें: Tiger 3 Star Cast Fees: कटरीना-इमरान को छोड़िए, सलमान ख़ान की फ़ीस जानकर चौंक जाएंगे
1. सनी (Sunny)
2004 में आई थी सुपरहिट मूवी ‘मर्डर’ (Murder). इसके गाने और फ़िल्म की कहानी दर्शकों को पसंद आई थी. ख़ासकर इमरान हाशमी का नेगेटिव रोल. इसमें इमरान ने सनी नाम के शख़्स का रोल प्ले किया था जो मल्लिका सेहरावत की लाइफ़ में दोबारा एंट्री कर उसे ब्लैकमेल करता है. इस रोल से ही इमरान हाशमी काफ़ी पॉपुलर हुए थे.
ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi’s Cars: Awesome है इमरान हाशमी का कार कलेक्शन, इनके पास हैं ये 5 बेशक़ीमती कार
2. आकाश कपाड़िया (Akash Kapadia)
फ़िल्म ‘गैंगस्टर’ (Gangster) में कंगना रनौत और शाइनी आहूजा के साथ ही इमरान भी थे. इसमें उन्होंने आकाश नाम के विलेन का रोल प्ले किया था. आकाश इसमें अपनी लवर यानी कंगना को धोखा देता है.
3. शोएब ख़ान (Shoaib Khan)
मुंबई के बहुत बड़े डॉन पर आधारित थी ‘वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’ (Once Upon a Time in Mumbaai). इसमें वो अपने ही सरगना के खिलाफ़ खड़े होने वाले गैंगस्टर शोएब ख़ान के रोल में दिखे थे. फ़िल्म में कंगना रनौत, प्राची देसाई और अजय देवगन जैसे स्टार भी थे.
4. बोबो (Bobo)
फ़िल्म ‘एक थी डायन’ (Ek Thi Daayan) में इमरान हाशमी ने एक जादूगर बोबो का रोल प्ले किया था. इसमें कल्की केकलां, हुमा क़ुरेशी और कोंकणा सेन जैसे स्टार्स भी थे. इस मूवी के अंत में वो एक पिशाच में बदलते दिखते हैं.
5. समीर मेहरा (Sameer Mehra)
अमिताभ बच्चन और अन्नू कपूर जैसे कलाकारों से सजी थी फ़िल्म ‘चेहरे’ (Chehre). इसमें इमरान ने एक बैड बॉय समीर मेहरा का रोल प्ले किया था. फ़िल्म के सेकंड हाफ़ में पता चलता है कि असली विलेन यही है.
इनमें से कौन-सा रोल आपको सबसे अधिक पसंद आया था?