90 के दशक में बहुत से पॉप स्टार्स ने अपनी गायकी से धूम मचा दी थी. इन्हीं में से एक फ़ॉल्गुनी पाठक भी हैं. 90 के दशक के सभी बच्चे फ़ाल्गुनी पाठक के गाने सुन-सुन कर ही बड़े हुए हैं. हांलाकि, कुछ समय बाद उन्होंने नवरात्री गाने गाना शुरू कर दिया और अपने गानों से फ़ैंस को एंटरटेन करती रहीं.

फिलहाल, लॉकडाउन में वो अपने पड़ोसियों को एंटरटेन कर रही हैं. दरअसल, सोशल मीडिया पर फ़ाल्गुनी पाठक का एक वीडियो ख़ूब शेयर किया जा रहा है. वीडियो में फ़ाल्गुनी पाठक अपनी बालकनी पर खड़े होकर पड़ोसियों के लिए गा रही हैं. फ़ाल्गुनी पाठक राजेश ख़न्ना स्टारर फ़िल्म आनंद का ‘कहीं दूर जब दिन ढल जाये’ गाना गा रही हैं.’ वहीं पड़ोसी भी फ़ाल्गुनी पाठक के गाने को मंत्रमुग्ध हो कर सुन रहे हैं.
Falguni Pathak entertaining neighbours with melodious songs during Lockdown 👌❤ pic.twitter.com/xzaeZkOLxf
— Rosy (@rose_k01) May 9, 2020
फ़ाल्गुनी पाठक को 90 के दशक की इंडी-पॉप म्यूज़िक क्वीन भी बुलाया जाता था. वो दौर भी था जब हर तरफ़ बस ‘मैंने पायल है छनकाई’ और ‘मेरी चुनर उड़-उड़ जाये’, बजते हुए सुनाई देते थे. पर अब उनका मेन फ़ोकस नवरात्री गीतों पर रहता है. इसके साथ ही वो पॉप धुनों के साथ गुजराती गीत भी तैयार करती हैं.
Super cute
— Maya (@Sharanyashettyy) May 9, 2020
Wowed
— Ritu (@RituMod) May 9, 2020
Lucky neighbours getting to listen to her freely for which we have to pay in good amounts. Good job Falguni entertaining people and making them stay at home
— Praveen 🇮🇳 (@ArraPraveen) May 10, 2020
Loved it. She hasn’t changed at all since 2 decades
— Ganesha (@LPanchaxari) May 9, 2020
फ़ैंस काफ़ी समय से फ़ाल्गुनी के गीतों को मिस कर रहे थे और इस वीडियो ने सभी का दिल ख़ुश कर दिया.
कितने लकी हैं सिंगर के पड़ोसी, जिन्हें लॉकडाउन में भी सिंगर की लाइव फ़ॉर्मेंस देखने का मौका मिला.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScooWhoop Hindi पर क्लिक करें.