Famous Forts in India: भारत कई ख़ूबसूरत महलों और किलों (Forts) का घर है, जो समय की कसौटी पर खरे उतरे हैं. ये जगहें देश के ऐतिहासिक घटनाओं का भी हिस्सा रही हैं. इनमें से कुछ संरचनाएं पॉप कल्चर में एक महत्वपूर्ण तत्व के रूप में काम करती हैं. भारत में ऐसे कई क़िले हैं, जो आज भी बॉलीवुड फ़िल्म मेकर्स की पहली पसंद हैं. इन महलों और किलों में कई बॉलीवुड फ़िल्मों की शूटिंग हो चुकी है.

अगर आप ट्रैवलर और बॉलीवुड लवर दोनों हैं, तो हम आपको भारत के कुछ क़िलों और महलों के बारे में बता देते हैं, जहां कुछ आइकॉनिक मूवीज़ और सीन की शूटिंग हुई है. 

Famous Forts in India

1. जयगढ़ क़िला 

जयपुर में जयगढ़ का क़िला एक फ़ेमस टूरिस्ट स्पॉट है. यहां फ़िल्म ‘हमराज‘ का क्लाइमेक्स सीन शूट हुआ था. इसके साथ ही ‘अजनबी‘ समेत कई मूवीज़ की शूटिंग यहां हो चुकी है. 

ये भी पढ़ें: देश के वो 8 किले जहां रात में जाने से डरते हैं लोग, यहां जाने से पहले इनकी डरावनी कहानी जान लो

2. नाहरगढ़ क़िला

जयपुर के नाहरगढ़ क़िले में सैलानी सबसे ज़्यादा तस्वीरें खिंचवाते हैं. इसे कई बॉलीवुड मूवीज़, एड शूट के लिए यूज़ किया गया है. यहां पर जिन फ़िल्मों की शूटिंग हुई है, उसमें ‘रंग दे बसंती‘ और ‘शुद्ध देसी रोमांस‘ शामिल हैं. इस क़िले को पहली फ़िल्म में एक ऐसी जगह के रूप में दिखाया गया है, जहां स्टूडेंट्स अपने विचारों को एक्सप्लोर करते हैं. वहीं, दूसरी फ़िल्म में ये जगह रोमांस करने का एक स्पॉट दर्शाया गया है.

3. आमेर का क़िला

आमेर का क़िला भारत के उन क़िलों में से एक है, जहां पर कई सालों से मूवीज़ की शूटिंग हो रही है. आइकॉनिक फ़िल्म मुग़ल-ए-आज़म के गाने ‘जब प्यार किया तो डरना क्या’ से लेकर जोधा अकबरके गानेजश्न ए बहारा‘ तक, ये क़िला मूवीज़ के कई सीन की शूटिंग के लिए इस्तेमाल किया गया है. इसके अलावा सोनम कपूर और फ़वाद ख़ान की फ़िल्म ‘ख़ूबसूरत‘ के एक सीन की शूटिंग भी यहीं हुई थी. 

4. उदय विलास महल 

पॉपुलर मूवी ‘ये जवानी है दीवानी’ की शूटिंग उदय विलास पैलेस में हुई थी, जहां अदिति (कल्कि कोचलिन) और तरन (कुणाल रॉय कपूर) ने डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. होटल का ख़ूबसूरत सफ़ेद और पीला रंग, साथ में पूल और आलीशान झूमर, मूवी में इसके हर कोने को ख़ूबसूरती से शूट किया गया था. 

5. चौमू महल 

राजस्थान का चौमू महल आज एक आलीशान होटल है, जिसने कई फ़िल्मों की शूटिंग में अहम पार्ट प्ले किया है. ये ‘भूल भुलैया‘ मूवी में भूतिया घर बना था और ये ‘गुलाल’ और ‘बोल बच्चन‘ जैसी मूवीज़ के लिए भी इस्तेमाल किया गया है. 300 साल पुराना ये होटल वेकेशन के लिए एक पॉपुलर स्पॉट है. 

6. चपोरा और अगौडा फ़ोर्ट

फ़िल्म ‘दिल चाहता है‘ एक ऐसी मूवी थी, जिसने मस्ती और दोस्तों के साथ ट्रिप का विस्तार किया. ये फ़िल्म हमें समुद्र तट और लाइफ़स्टाइल को एक्सप्लोर करते हुए गोवा की एक ट्रिप पर ले गई. ये उन मूवीज़ में से एक है, जिसने भारत के ख़ूबसूरत क़िलों में से एक चपोरा और अगौडा फ़ोर्ट की भी हमें झलक दिखाई.  

7. नारायण निवास महल

जयपुर का नारायण निवास महल एक पॉपुलर होटल है. इसके साथ ही ये देश के ख़ूबसूरत बार में से एक ‘बार पलाडियो’ का घर भी है. ये प्रॉपर्टी एक घर जैसी फ़ीलिंग देती है और कई फ़िल्मों की शूटिंग के लिए इसे इस्तेमाल किया गया है. इनमें ‘पहेली’, ‘जुबैदा’ और ‘बोल बच्चन‘ शामिल है. 

ये भी पढ़ें: इन 20 दुर्लभ तस्वीरों में देखिये मुग़लों के राज में कैसे दिखते थे आगरा के ये मशहूर क़िले

8. दोराहा क़िला

दोराहा क़िला लुधियाना शहर में एक छोटी सी संरचना है. फ़िल्म ‘रंग दे बसंती‘ में एक सीन के चलते इसको RDB क़िला भी कहा जाता है. ये वही जगह है, जहां आइकॉनिक जेट उड़ाने का सीक्वेंस शूट किया गया था और जब फ्लाइट लेफ्टिनेंट अजय सिंह राठौर (आर माधवन), सोनिया (सोहा अली ख़ान) को प्रपोज़ करते हैं. 

9. मंडावा हवेली

मंडावा बॉलीवुड मूवीज़ शूट करने के लिए एक पॉपुलर डेस्टिनेशन है. इसकी गलियां ‘जब वी मेट‘ और ‘पीके‘ जैसी मूवीज़ में दिखाई गई हैं. फ़िल्म ‘ऐ दिल है मुश्किल‘ का गाना ‘क्यूटी पाई‘ यहीं शूट हुआ था. 

10. लक्ष्मी निवास महल 

बीकानेर में लक्ष्मी निवास महल एक ख़ूबसूरत हेरिटेज प्रॉपर्टी है. ये महल अपनी भव्यता के चलते फ़िल्म ‘ख़ूबसूरत’ में राजकुमार विक्रम सिंह राठौर (फ़वाद ख़ान) के घर के रूप में चित्रित किया गया था. ये वही महल है, जहां विक्रम और मिली के बीच का रोमांस ऊफ़ान भरता है और कहानी में एक अहम रोल निभाता है. 

बॉलीवुड फ़िल्मों ने इन सभी किलों को एक पॉपुलर टूरिस्ट स्पॉट बना दिया है.