Famous Personalities And The Amount They Charged For Biopics: बायोपिक फ़िल्मों का चलन 90s के दशक से चल रहा है. कहा जाता है कि 1994 में निर्देशक शेखर कपूर द्वारा बनाई ‘बैंडिट क्वीन’ उस समय की पहली बायोपिक फ़िल्म थी. बायोपिक फ़िल्म्स के माध्यम से हम किसी के भी जीवन को गहराई से जान सकते हैं और बीते कुछ वर्षों में बहुत से फ़ेमस पर्सनालिटीज़ पर बायोपिक बनी हैं.

लेकिन क्या आप जानतें है कि इन फ़िल्मों को बनाने के लिए उन Personalities से इजाज़त लगती है और यहां तक कि एक्टर्स के अलावा उस शख़्सियत को मोटी फ़ीस भी देनी पड़ती है. चलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि किस शख़्सियत ने अपनी बायोपिक के लिए कितनी फ़ीस चार्ज की थी.

ये भी पढ़ें- इन 9 Sports Movies के लिए ये खिलाड़ी ट्रेनिंग ना दिए होते तो ये Actors कमाल नहीं दिखा पाते

चलिए जानतें हैं इन फ़ेमस Personalities ने अपनी Biopic के लिए कितने पैसे चार्ज किये-

1- फ़िल्म-मैरी कॉम

फ़ीस- 25 लाख रुपये

hindustantimes

5 सितंबर 2014 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘मैरी कॉम’ में एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने मणिपुरी बॉक्सर का बहुत ही ज़बरदस्त किरदार निभाया था. लेकिन इस फ़िल्म के लिए मैरी कॉम ने 25 लाख रुपये चार्ज किये थे.

2- फ़िल्म- भाग मिल्खा भाग (2013)

फ़ीस- 1 रुपये

India tv news

11 जुलाई 2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में एक्टर फरहान अख्तर (द फ्लाइंग सिख: मिल्खा सिंह) का बहुत ही ज़बरदस्त किरदार निभाया था. लेकिन इस फ़िल्म के लिए मिल्खा सिंह ने मात्र 1 रुपये चार्ज किये थे.

3- फ़िल्म- एमएस धोनी– द अनटोल्ड स्टोरी

फ़ीस- 45 करोड़ रुपये

TOI

30 सितंबर 2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म एमएस धोनी– द अनटोल्ड स्टोरी में दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने महेंद्र सिंह धोनी का बहुत ही शानदार किरदार निभाया था. लेकिन इस फ़िल्म के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 45 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.

4- फ़िल्म- अज़हर

फ़ीस- 0

Deccan Chronicle

13 मई 2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘अज़हर’ में एक्टर इमरान हाशमी ने क्रिकेटर अज़हर का दमदार किरदार निभाया था. लेकिन इस फ़िल्म के लिए अज़हर ने 0 रुपये भी चार्ज नहीं किये थे.

5- फ़िल्म- सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स

फ़ीस- 40 करोड़ रुपये

Sony LIV

रिपोर्ट्स के मुताबिक, 26 मई 2017 में रिलीज़ हुई फ़िल्म सचिन : ए बिलियन ड्रीम्स’ के लिए पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने 40 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.

ये भी पढ़ें- “Lucky Charm” हैं बॉलीवुड के ये 7 डायरेक्टर और एक्टर, जिन्होंने साथ मिलकर बनाई धमाकेदार फ़िल्में

6- फ़िल्म- दंगल

फ़ीस- 80 लाख रुपये

Mint

23 दिसंबर 2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘दंगल’ में एक्टर आमिर खान ने ओलम्पिक चैम्पियन गीता फोगाट और उनकी बहनों के पिता यानी महावीर सिंह फोगाट का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म के लिए महावीर सिंह फोगाट ने 80 लाख रुपये चार्ज किये थे.

7- फ़िल्म- 83

फ़ीस- 5 करोड़ रुपये

NDTV

24 दिसंबर 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ’83’ में  रणवीर सिंह ने भारत के पूर्व क्रिकेटर कपिल देव की भूमिका निभाई थी. लेकिन इस फ़िल्म के लिए कपिल देव ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किये थे.

8- फ़िल्म- सूरमा

फ़ीस- 101 रुपये

Indiatimes

12 जुलाई 2018 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘सूरमा’ में एक्टर दिलजीत दोसांझ ने हॉकी प्लेयर संदीप सिंह का बहुत ही ज़बरदस्त किरदार निभाया था. साथ ही इस फ़िल्म के लिए संदीप सिंह ने 101 रुपये चार्ज किये थे.

9- फ़िल्म- साइना

फ़ीस- 50 लाख रुपये

26 मार्च 2021 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘साइना’ में एक्ट्रेस परणीति चोपड़ा ने बैडमिटन चैंपियन साइना नेहवाल का किरदार निभाया था. इस फ़िल्म के लिए साइना नेहवाल ने 50 लाख रुपये चार्ज किये थे.