फ़रहान अख़्तर(Farhan Akhtar) बॉलीवुड के पर्फ़ेक्शनिस्ट स्टार हैं ये कहना ग़लत न होगा. वो फ़िल्म डायरेक्ट करते हैं, एक्टिंग कर लेते हैं, फ़िल्में प्रोड्यूस भी करते हैं, लिखते भी अच्छा हैं और गाने भी गा लेते हैं. ये बॉलीवुड के मल्टी टैलेंटेड स्टार हैं. इन्हें आप बॉलीवुड का वन मैन आर्मी एक्टर भी कह सकते हैं. 


इन्होंने कई बेहतरीन फ़िल्मों के द्वारा हमारा ढेरा सारा मनोरंजन किया है. जैसे ‘भाग मिल्खा’, ‘दिल धड़कने दो’, ‘दिल चाहता है’, ‘रॉक ऑन’, ‘तूफ़ान’, ‘डॉन’, ‘लक्ष्य’ आदि. बी-टाउन की गलियों से ये भी ख़बर आ रही है कि वो बहुत जल्द एक हॉलीवुड फ़िल्म भी करने वाले हैं. बताया जा रहा है कि वो इस फ़िल्म की शूटिंग के लिए पिछले साल थाईलैंड भी गए थे. ये सब बहुत ही सीक्रेट तरीके से हो रहा है.

फ़िल्मों के ज़रिये उन्होंने ख़ूब नाम और दौलत कमाई है. ये एक फ़िल्म के लिए लगभग 3-4 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस वसूल करते हैं. एक रिपोर्ट के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति(Net Worth) लगभग 140 करोड़ रुपये है. फ़रहान को लग्ज़री कार्स चलाने का शौक़ है. इसलिए उन्होंने कुछ दुनिया की बेस्ट कार्स में पैसे भी इन्वेस्ट किए हैं. चलिए एक नज़र फ़रहान अख़्तर के कार वाले काफ़िले पर भी डाल लेते हैं. 

ये भी पढ़ें:   एक्टर, डायरेक्टर और लेखक फ़रहान अख़्तर को करीब से जानते हो, तो इन 8 सवालों के जवाब दो 

1. Porsche Cayman 718 GTS- 1.5 करोड़ रुपये 

ये दुनिया की सबसे अनोखी कार्स में से एक हैं और फ़रहान भी इसके मालिक हैं. इसकी क़ीमत क़रीब 1.5 करोड़ रुपये है. 2.0L Mid-Engine पेट्रोल इंजन से लैस ये कार 295bhp और 380Nm का अधिकतम Torque पैदा करती है. ये सुपर-डुपर फ़ास्ट कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर 5 सेकेंड में पहुंच जाती है. 

instantbollywood

2. Mercedes GLS 350D- 1.5 करोड़ रुपये 

फ़रहान अख़्तर ने इस कार को 1.5 करोड़ रुपये देकर ख़रीदा था. इसमें 3-लीटर V6 डीजल इंजन है जो इसे 220 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड हासिल करने में मदद करता है. ये सुपरकार देखने में भी बहुत कूल है. 

autobest

3. Jeep Grand Cherokee SRT- 1.14 करोड़ रुपये 

फ़रहान को इस कार से अकसर अपनी शूटिंग की सेट पर जाते हुए देखा गया है. इस कार को ख़रीदने के लिए उन्होंने 1.14 करोड़ रुपये ख़र्च किए थे. इसमें 3.6-Litre V6 Petrol Engine है जो 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड 14 सेकेंड में पकड़ लेता है.

patrika

फ़रहान अख़्तर

4. Land Rover Range Rover- 54 लाख रुपये 

इंडियन रोड्स पर बहुत स्मूद चलती है ये कार. इस कार से फ़रहान भी रोड ट्रिप पर जाना पसंद करते हैं. इसके लिए इन्होंने 54 लाख रुपये की क़ीमत अदा की थी. ये कार 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार 10.3 सेकेंड में पकड़ सकती है.  

motor1

5. Mercedes Benz ML350 CDI- 67.7 लाख रुपये 

फ़रहान को मर्सिडीज़ कार चलाने का शौक़ है इसलिए उनके गैरेज में इस मॉडल की एक और कार खड़ी है. Mercedes Benz ML350 CDI नाम की ये कार 67.7 लाख रुपये में आती है. इसका इंजन 254 bhp और 619Nm का Torque पैदा करता है. 

autocarindia

फ़रहान अख़्तर की चॉइस कमाल की है, है ना?