आज कल हर जगह बस कोरोनो वायरस की ही चर्चा हो रही है. हमें पता है कि हम सभी 21 दिन के लॉकडाउन की ख़बर से कहीं न कहीं परेशान हैं. ये परेशानी शारीरिक रूप से भी है और मानसिक रूप से भी. जो होना है वो तो होगा ही, इसलिये अभी इस बारे में ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है. 

newsjizz

इसी परेशानी को कम करने के लिये फ़रीदा ख़ानम ने एक गाना गाया है. इधर फ़रीदा ख़ानम अपनी मधुर आवाज़ में ‘आज जाने की ज़िद न करो’ गा रही थीं, वहीं सिंगर अली सेठी ने उनके गीत को इंस्टाग्राम पर लाइव कर दिया. 

विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज भी इस लाइव वीडियो का हिस्सा थे. फ़रीदा ख़ानम का गाना सुनकर विशाल और रेखा भारद्वाज काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं. विशाल भारद्वाज कहते हैं कि फ़रीदा ख़ानम के साथ लाइव का हिस्सा बन कर वो ख़ुद को ख़ुशनसीब समझ रहे हैं. फ़रीदा ख़ानम ने ये गाना उन्हीं लोगों के लिये समर्पित किया था. 

dawn

गाना सुन कर दिल और दिमाग़ को सुकून मिला न? 

Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.