आज कल हर जगह बस कोरोनो वायरस की ही चर्चा हो रही है. हमें पता है कि हम सभी 21 दिन के लॉकडाउन की ख़बर से कहीं न कहीं परेशान हैं. ये परेशानी शारीरिक रूप से भी है और मानसिक रूप से भी. जो होना है वो तो होगा ही, इसलिये अभी इस बारे में ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है.
इसी परेशानी को कम करने के लिये फ़रीदा ख़ानम ने एक गाना गाया है. इधर फ़रीदा ख़ानम अपनी मधुर आवाज़ में ‘आज जाने की ज़िद न करो’ गा रही थीं, वहीं सिंगर अली सेठी ने उनके गीत को इंस्टाग्राम पर लाइव कर दिया.
My favourite bit in this video which @rekha_bhardwaj generously shared, is how when Farida Khanum starts singing her immortal love ballad Rekhaji gently puts her arm around Vishal Bharadwaj, a small gesture but makes you believe in all-encompassing love.pic.twitter.com/cYNSWfu7Oa
— Sayantan Ghosh (@sayantansunnyg) March 24, 2020
विशाल भारद्वाज और रेखा भारद्वाज भी इस लाइव वीडियो का हिस्सा थे. फ़रीदा ख़ानम का गाना सुनकर विशाल और रेखा भारद्वाज काफ़ी ख़ुश नज़र आ रहे हैं. विशाल भारद्वाज कहते हैं कि फ़रीदा ख़ानम के साथ लाइव का हिस्सा बन कर वो ख़ुद को ख़ुशनसीब समझ रहे हैं. फ़रीदा ख़ानम ने ये गाना उन्हीं लोगों के लिये समर्पित किया था.
गाना सुन कर दिल और दिमाग़ को सुकून मिला न?
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.