Female-Led Films Who Crossed 50 Crores Box Office Collection: बॉलीवुड में बहुत ही कम ऐसी फ़िल्में बनती हैं, जिनमें लीड एक्टर एक ‘फ़ीमेल’ हो. हालही में, फ़िल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने रिकॉर्ड बनाए हैं. इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 150 करोड़ रुपयों से भी ज़्यादा हो गया है. इसके साथ ही हम बॉलीवुड की ऐसी कुछ और Female-Led फ़िल्मों के बारे में जानेंगे, जिनका बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ताबड़तोड़ था. इन महिला एक्टर ने अपनी एक्टिंग से करिश्मा कर दिखाया.
ये भी पढ़ें: वो 9 फ़ीमेल एक्ट्रेस, जिनके टैलेंट को बॉलीवुड मूवीज़ में पूरी तरह से बर्बाद किया गया
आइए बताते हैं Female-Led फ़िल्मों के नाम (Female-Led Films Who Crossed 50 Crores Box Office Collection)-
1- कहानी (Kahaani) (2012)
2012 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘कहानी’ में लीड किरदार विद्या बालन ने निभाया था और इस फ़िल्म के निर्देशक सुजॉय घोष थे. इस फ़िल्म में विद्या बागची अपने पति की तलाश में होती हैं. ज़बरदस्त ट्विस्ट और कमाल की परफॉरमेंस के साथ विद्या की इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 80 करोड़ रुपयों से भी ज़्यादा था.
2-क्वीन (Queen) (2013)
2013 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘क्वीन’ के निर्देशक विकास बहल थे और इस फ़िल्म में कंगना रनौत लीड एक्ट्रेस थीं. इस फ़िल्म के टाइटल में ही ‘क्वीन’ था. जिसमें कंगना ने शानदार की परफॉरमेंस दी थी. उनके रानी वाले किरदार ने सबका दिल जीत लिया था. बता दें कि इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 90 करोड़ से भी ज़्यादा था.
3- नीरजा (Neerja) (2016)
2016 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘नीरजा’ असली घटना पर आधारित है. इस फ़िल्म में सोनम कपूर ने नीरजा का किरदार निभाया था. ये उस महिला फ्लाइट अटेंडेंट की कहानी है, जो हाईजैक के दौरान लोगों की जान बचाते-बचाते खुद कुर्बान हो गई थीं. इस फ़िल्म ने लोगों को काफ़ी इमोशनल कर दिया था. बता दें कि इस फ़िल्म का बॉक्स ऑफ़िस कलेक्शन 131 करोड़ रुपयों के लगभग था.
4- मैरी कॉम (Mary Kom) (2014)
प्रियंका चोपड़ा स्टारर ये फ़िल्म ‘मैरी कॉम’ बॉक्सर मैरी कॉम की बायोग्राफ़ी थी. इस फ़िल्म के लिए प्रियंका ने अपने रूटीन में बदलाव किए थे और ट्रेनिंग भी ली थी. इस शानदार फ़िल्म का बॉक्स आफिस कलेक्शन 90 करोड़ रुपयों के लगभग था.
ये भी पढ़ें: 90’s के वो 10 टीवी शोज़, जिनके फ़ीमेल लीड कैरेक्टर उस दौर से कई ज़्यादा प्रोग्रेसिव थे
5- तनु वेड्स मनु रिटर्न्स (Tanu Weds Manu Returns 2015)
2015 में रिलीज़ हुई फ़िल्म ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ में एक्ट्रेस कंगना रनौत ने डबल रोल प्ले किया था. यक़ीनन कंगना एक्टिंग में इतनी माहिर हैं, ये उन्होंने एक और फ़िल्म में साबित कर दिया. इस कॉमेडी/रोमांस फ़िल्म का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 255 करोड़ रुपये था.
ये एक्ट्रेसेस कमाल की हैं.