‘भोंसले’ के मेकर्स विकास दूबे पर फ़िल्म बनाने की सोच रहे हैं.
Indian Express की रिपोर्ट के मुताबिक़, प्रोड्यूसर संदीप कपूर ने इस ख़बर की पुष्टि की है.
हम अभी प्लैनिंग फ़ेज़ में हैं. हम मनोज बाजपेई से बात-चीत कर रहे हैं लेकिन उन्होंने अभी तक कोई पेपर साइन नहीं किए हैं. उन्होंने हमें फ़िल्म की स्क्रिप्ट पर काम करने को कहा है. जैसा कि आप जानते हैं वो कोई प्रोजेक्ट तभी लेते हैं जब वो स्क्रीप्ट, कहानी और उन्हें जो किरदार निभाना है उससे संतुष्ट होते हैं. जब सबकुछ फ़िक्स हो जायेगा तब हम उनसे बात करेंगे. हम चाहते हैं कि वो इस फ़िल्म का हिस्सा बनें.
-संदीप कपूर
कपूर ने Indian Express से ये भी कहा कि बतौर प्रोड्यूसर्स वो एक अच्छी स्टोरी लाना चाहते हैं इसलिए वो अच्छी फ़िल्म बनाने की हर संभव कोशिश करेंगे. कपूर ने बताया कि उन्हें लेखक और निर्देशक कि तलाश है.
Hindustan Times कि एक रिपोर्ट के अनुसार, ऐसी ख़बरें आ रही थीं कि मनोज बाजपेई विकास दूबे का किरदार निभाएंगे. बाजपेई ने ख़ुद इन ख़बरों को झूठा बताया.
Wrong news ! https://t.co/Xp8IfDtikV
— manoj bajpayee (@BajpayeeManoj) July 10, 2020
गैंगस्टर विकास दूबे बीते शुक्रवार को यूपी एसटीएफ़ के एनकाउंटर में मारा गया.
आपके लिए टॉप स्टोरीज़