अवॉर्ड की शाम हो और सितारों का जमावड़ा न हो ऐसा तो हो नहीं सकता. सितारों की ऐसी ही महफ़िल बीते दिनों मुंबई में हुए Filmfare Glamour and Style Awards 2019 में देखने को मिली. इस अवॉर्ड फ़ंक्शन में बॉलीवुड के सभी स्टार्स ने शिरकत की और सब एक से बढ़कर एक लग रहे थे. एक्ट्रेस में अनुष्का शर्मा, मलाइका अरोड़ा, आलिया भट्ट और अनन्या पांडे ने रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल से सबको दीवाना बना दिया. तो हमारे हैंडसम हंक एक्टर भी किसी से कम नहीं लग रहे थे.
इस अवॉर्ड में आए किस स्टार को कौन-से अवॉर्ड से नवाज़ा गया फ़टाफ़ट जान लो.
1. आलिया भट्ट को मोस्ट स्टाइलिश स्टार अवॉर्ड मिला.

2. आयुष्मान खुराना को मोस्ट स्टाइलिश स्टार अवॉर्ड मिला.

3. अनुष्का शर्मा को मोस्ट ग्लैमरस स्टार अवॉर्ड मिला.

4. वरुण धवन को मोस्ट ग्लैमरस स्टार अवॉर्ड मिला.

5. कार्तिक आर्यन को हॉटस्टेपर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला.

6. कियारा आडवाणी को हॉटस्टेपर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला.

7. मलाइका अरोड़ा को डीवा ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला.

8. अनन्या पांडे को इमरजिंग फे़ेस ऑफ़ फ़ैशन अवॉर्ड मिला.

9. कृति सैनन को द फ़िट एंड फ़ैब्यूलस अवॉर्ड मिला.

10. दीया मिर्ज़ा- को वुमन ऑफ़ स्टाइल एंड सब्सटांस अवॉर्ड मिला.

11. राजुकमार राव को रिस्क टेकर ऑफ़ द ईयर अवॉर्ड मिला.

12. सैफ़ अली ख़ान को स्टाइल आइकन अवॉर्ड मिला.

13. करण जौहर को ट्रेलब्लेज़र ऑफ़ फ़ैशन अवॉर्ड मिला.

इसके अलावा मनीष मल्होत्रा को द स्पेशलिस्ट अवॉर्ड मिला है.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.