Films Inspired By Sholay : ‘शोले’ (Sholay) को भारतीय सिनेमा की कल्ट फ़िल्मों में से एक कहा जाता है. इस मूवी में ऐसे कई एक्टर्स थे, जिन्हें आज भी लोग उनके फ़िल्म में निभाए गए कैरेक्टर के नाम से जानते हैं. इस मूवी में अमिताभ बच्चन, धर्मेन्द्र, हेमा मालिनी और जया बच्चन समेत कई स्टार्स ने काम किया था. रिलीज़ होने के कुछ दिनों बाद से ही मिनर्वा थियेटर से ताड़देव ब्रिज तक दर्शकों की लाइनें लगने लगी थीं. मिनर्वा के पास के बस स्ट़ॉप को ‘शोले स्टॉप‘ कहा जाने लगा.

imdb

सिर्फ़ फैंस ही नहीं, बल्कि कई डायरेक्टर्स और प्रोड्यूसर्स भी इस फ़िल्म से प्रभावित थे. क्या आप जानते हैं कि शोले पर एक-दो नहीं, बल्कि कई फ़िल्में बनी थीं? लेकिन एक भी शोले की जैसी सफ़लता को नहीं छू पाई. आइए आपको इन फ़िल्मों के बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: क़िस्सा: ‘शोले’ के ठाकुर निभाना चाहते थे कोई और पॉपुलर किरदार, जानिए क्यों नहीं मिला वो रोल   

1- रामगढ़ की शोले

‘शोले’ पर पहली फ़िल्म जो बनाई गई थी, उसका नाम ‘रामगढ़ की शोले‘ था. ये 1991 में आई थी. इसमें मुख्य भूमिका में अमिताभ बच्चन के डुप्लीकेट विजय सक्सेना, देवानंद के डुप्लीकेट किशोर भानुशाली और गोविंदा के डुप्लीकेट नवीन राठौर थे. इस फ़िल्म की कहानी शोले से काफ़ी प्रभावित थी. लेकिन ये फ़िल्म दर्शकों को कुछ ख़ास पसंद नहीं आई.

youtube

2- आग

राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) को हिंदी सिनेमा का काफ़ी बेहतरीन फ़िल्ममेकर माना जाता है. वो भी शोले से काफ़ी इंस्पायर हुए थे, जिसके बाद उन्होंने इस मूवी पर आधारित फ़िल्म ‘आग’ (Aag) बनाई थी. इस मूवी में अमिताभ बच्चन भी लीड रोल में थे. लेकिन ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी थी. इसे देखकर दर्शकों ने अपना माथा पीट लिया था.

imdb

3- सूरमा भोपाली

फ़िल्म ‘शोले’ में ‘सूरमा भोपाली‘ नाम का एक कैरेक्टर था, जो काफ़ी पॉपुलर हुआ था. इसे जगदीप ने निभाया था. इस कैरेक्टर से इंस्पायर होकर उन्होंने ‘सूरमा भोपाली’ नाम की एक फ़िल्म बनाई. उन्होंने इसमें अपने साथ रेखा, धर्मेन्द्र और अमिताभ बच्चन को कास्ट किया. लेकिन इस मूवी ने भी दर्शकों को निराश किया.

imdb

4- बसंती तांगेवाली

फ़िल्म ‘शोले‘ में बसंती का किरदार हेमा मालिनी ने निभाया था. उनके इस कैरेक्टर को दर्शकों ने ख़ूब प्यार दिया था. बाद में इस कैरेक्टर पर एक फ़िल्म बनी, जिसका नाम था ‘बसंती तांगेवाली’. इस फ़िल्म के डायरेक्टर कांति शाह थे और फ़िल्म में बेहद मज़बूत तरीक़े से इस कैरेक्टर को दिखाया गया. पर ये फ़िल्म भी शोले जितनी प्रसिद्धि नहीं पा सकी.

news18

ये भी पढ़ें: क़िस्सा ‘शोले’ के सेट का, पीने के ऐसे शौक़ीन थे धर्मेंद्र कि एक बार 12 बीयर चुरा कर पी गए थे

5- द शोले गर्ल

शोले पर एक और फ़िल्म आई थी, जिसका नाम था ‘द शोले गर्ल (The Sholay Girl). इस फ़िल्म में शोले में हेमा मालिनी के स्टंट करने वाली लड़की रेशमा पठान की कहानी दिखाई गई थी. इसे आप उनकी बायोग्राफी भी कह सकते हैं. ये फ़िल्म जी5 पर रिलीज़ की गई थी.

imdb

6- शोले एडवेंचर्स

शोले मूवी का एनिमेशन की दुनिया में भी ख़ासा क्रेज़ देखने को मिला. इससे इंस्पायर होकर एक मूवी बनाई गई ‘द शोले एडवेंचर्स‘ (The Sholay Adventures). लेकिन ये भी शोले जितना कमाल दिखाने में विफ़ल रही.

imdb