कैटरीना कैफ़, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी एक हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म में साथ दिखाई देगी. ‘फ़ोन भूत’ के ज़रिये ये तिगड़ी 2021 में दर्शकों का मनोरंजन करने आ रही है.
IT’S OFFICIAL… #KatrinaKaif, #SiddhantChaturvedi and #IshaanKhatter to head the cast of #PhoneBhoot, a horror comedy… Directed by Gurmmeet Singh… Produced by Ritesh Sidhwani and Farhan Akhtar… Filming will begin later this year… 2021 release. pic.twitter.com/BkP4C1SVNX
— taran adarsh (@taran_adarsh) July 20, 2020
फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक भी जारी कर दिया गया है. ईशान खट्टर ने फ़िल्म के बारे में बताते हुए इंस्टा पर पोस्ट किया है. साथ ही लिखा है, ‘वैसे भूतों पे Lockdown लागू नहीं होता लेकिन ये तस्वीर March से Locked थी. आखिर आ ही गए भूतनी के.’
कैटरीना कैफ़, ईशान खट्टर और सिद्धांत चतुर्वेदी स्टारर फ़िल्म हॉरर-कॉमेडी है, जिसका डायरेक्शन गुरमीत सिंह कर रहे हैं. फ़िल्म के प्रोड्यूसर फ़रहान अख़्तर और रितेश सिधवानी हैं. वहीं फ़िल्म के राइटर जसविंदर बाथ और रवि शंकरन.
फ़िल्म का फ़र्स्ट लुक तो मज़ेदार है, उम्मीद है कि फ़िल्म भी उतनी ही मज़ेदार होगी.
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.