साराभाई वर्सेस साराभाई के रोसेश की कविता सुनना अच्छा भी होता था और घातक भी. हांलाकि, इसमें कोई दोराय नहीं है कि इन कविताओं ने उस किरदार को पॉपुलैरिटी के एक अलग ही मुक़ाम पर पहुंचा दिया. एक बार फिर से सीरियल के रोसेश ने एक कविता लिखी है. ये कविता उन्होंने सिर्फ़ अपने चाहने वालों के लिये नहीं, बल्कि सभी हिंदुस्तानी परिवारों के लिये लिखी है.
रोसेश कविता के बहाने लोगों को समझा रहे हैं कि कोरोना से बचने के लिये उन्हें क्या एहतियात बरतना है. कैसे घर पर रहकर ख़ुद को और दूसरों को बचाना है. वीडियो का कैप्शन है, ‘चाहे जाओ पेरिस या रोम, अगर तुम घर रहोगे, तो रहोगे सेफ़.’ अंत में उन्होंने अपनी मम्मी और मुंबई पुलिस का भी ज़िक्र किया.
For all Rosesh poetry fans.. here is the video version of all poems.. courtsey @MumbaiPolice .
— Rajesh Kumar (@Rajesh_rosesh) April 14, 2020
Chahe jao Paris ya phir Rome
U will be safe if you stay at home
Whoooopieeee!! @CPMumbaiPolice @sumrag @TheRupali @JDMajethia @sats45 @Deven_Bhojani @aatish304 pic.twitter.com/lyauFFiExx
वीडियो का क्रेडिट मुंबई पुलिस को दिया गया. जो भी हो रोसेश भाई ने कविता के ज़रिये बात पते की कही है. फ़ैंस उन्हें निराश न करें और घर पर रहें.
कविता कैसी लगी कमेंट में बता सकते हो.
Entertainment के और आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.