90 के दशक के बच्चों के लिये आज भी धारावाहिक शक्तिमान के लिये प्रेम कम नहीं हुआ है. ये उन चंद धारावाहिकों में से है, जिसे देख कर हम सब बड़े हुए हैं. शक्तिमान उस दौर के लोगों के लिये सिर्फ़ सीरियल नहीं, बल्कि वो सुनहरी याद है. जिसे याद करने पर आज भी हंसी आ जाती है. 90 के दशक में सीरियल और उसके किरादरों ने ख़ूब लोकप्रियता भी हासिल की थी. 

NBT

सीरियल में जितनी पॉपुलैरिटी शक्तिमान की थी, उतनी ही गंगाधर की भी थी. हां… हां… पता है कि ‘गंगाधर ही शक्तिमान था.’ पर क्या आप ये जानते हैं कि ये किरदार किससे प्रेरित होकर बनाया गया था? पता भी कैसे होगा अब तक हमने बताया जो नहीं था. दरअसल, ये किरदार अमेरिकी कॉमेडियन जेरी लुईस से प्रेरित था. 

fansshare

शो के निर्माता और लीड एक्टर मुकेश खन्ना ने एक इंटरव्यू के दौरान इस बात को स्वीकार भी है. मुकेश खन्ना का कहना है कि गंगाधर के Buck दांत जेरी लुईस से प्रेरित थे. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, पुरानी स्मृति … गंगाधर/ एमके निर्देशक जानी के साथ और गीता विश्वास शक्तिमान की शूटिंग के दौरान मॉनिटर पर सीन देखती हुई. 

मतलब सारा बचपन ‘गंगाधर ही शक्तिमान था’ करते-करते निकल गया और अब जाकर ये पता चल रहा है. कमाल ही हो गया. 

Entertainment के आर्टिकल पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.