एक डायरेक्टर और फ़िल्ममेकर के लिए एक साथ कई कलाकारों को काम करवाना आसान बात नहीं होती है. यही वजह है कि मल्टी-स्टारर फ़िल्म की रिलीज़ कई बार पोस्टपोन हो जाती है या शूटिंग के दौरान उस फ़िल्म में स्टार्स की आपसी तकरार की खबरें सामने आती हैं.
राजकुमार कोहली (Rajkumar Kohli) ने साल 1976 में एक ऐसी ही मल्टीस्टारर फ़िल्म रिलीज़ की थी, जिसमें एक या दो नहीं बल्कि 11 बड़े कलाकार थे. ये मूवी उस दौरान की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी. इसकी कहानी सस्पेंस भरी थी और गाने लाजवाब थे. आइए आपको इस फ़िल्म के बारे में बताते हैं.
ये भी पढ़ें: बताइए इस फ़िल्म का नाम जिसमें राज कुमार और नाना पाटेकर थे आमने-सामने, थिएटर्स में कमाए थे 120 करोड़
ख़ास रोल में थी ये हीरोइनें
इस मूवी में 11 सुपरस्टार थे, जिसमें उस दौर की दो हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस रीना रॉय (Reena Roy) और रेखा (Rekha) के अलावा मुमताज (Mumtaz) और योगिता बाली (Yogita Bali) भी ख़ास रोल में थीं. इसके अलावा जीतेंद्र, फ़िरोज़ ख़ान, सुनील दत्त, संजय खान, कबीर बेदी, विनोद मेहरा और अनिल धवन ने भी मूवी में काम किया था. इस मूवी में निगेटिव रोल में रीना रॉय नज़र आई थीं. उन्होंने अपनी एक्टिंग से दर्शकों का दिल ऐसा जीता कि फ़िल्म ख़त्म होने तक दर्शक अपनी सीट पर जम से गए थे.
रेखा ने अपने व्यवहार से कर दिया था परेशान
उस दौर में रीना का स्टारडम चरम पर था. लगभग हर डायरेक्टर उन्हें अपनी मूवी में कास्ट करना चाहता था. वहीं, रीना को मिलने वाली ये तवज्जो रेखा को कुछ ख़ास पसंद नहीं आती थी. रिपोर्ट्स की मानें, तो पूरी फ़िल्म में रेखा का यही फ़ोकस था कि कहीं रीना उनसे ज़्यादा अच्छी ना लगें. फ़िल्म का एक गाना था, ‘तेरे इश्क़ का मुझ पर हुआ ये असर…‘. एक और रिपोर्ट की मानें तो, जो ड्रेस रेखा को गाने के लिए दी गई थी, उसकी क़ीमत रीना की ड्रेस से कम थी. इसके लिए वो निर्देशक पर बरस पड़ीं और उनसे कहा कि वो तभी गाने के लिए शूट करेंगी, जब उनकी ड्रेस चेंज होगी. इस दौरान उनका व्यवहार देख सभी परेशान हो गए थे. आख़िरकार रेखा का आउटफ़िट चेंज हुआ, तब जाकर गाने की शूटिंग पूरी हुई.
बॉक्स ऑफिस पर की थी करोड़ों की कमाई
चलिए आपको बता ही देते हैं. इस फ़िल्म का नाम है ‘नागिन’ (Naagin). इस फ़िल्म में दिखाया गया है कि पूनम की रात को नाग-नागिन को देखने के लिए, जब कुछ दोस्त जंगल जाते हैं. तो उन्हें ख़ूबसूरत लड़की के भेष में नागिन नाचती हुई दिखाई देती है, जो अपने नाग से प्यार जता रही है. एक शख्स नाग को गोली मार देता है, जिसके बाद इच्छाधारी नागिन सबको मारकर अपने पति की मौत का बदला लेती है. इस मूवी का बजट क़रीब 1.60 करोड़ रुपये था, लेकिन जब ये बॉक्स ऑफिस पर आई तो इसने 7 करोड़ रुपए की कमाई की. इसकी कमाई का ही असर था कि बाद में इससे प्रेरित होकर कई फ़िल्में और टीवी शोज़ भी बने.
ये भी पढ़ें: बताइए ये कौन सी फ़िल्म है जिसकी शूटिंग महज़ 10 दिन में हो गई थी पूरी, OTT पर किया गया था रिलीज़