बॉलीवुड इंडस्ट्री (Bollywood Industry) में ऐसी कई मूवीज़ हैं, जिनको बनने में सालों-साल लग जाते हैं. यहां तक की शॉर्ट फ़िल्मों को भी पूरा होने में काफ़ी दिनों का समय लग जाता है. मान लो शूटिंग समय से पूरी हो भी गई, तब भी उसकी एडिटिंग और कई कट्स के बाद एक फ़िल्म पूरी कम्प्लीट हो पाती है. उसके बाद फिर एक रिलीज़ डेट तय की जाती है, जो कभी-कभी कुछ मुश्किलों के चलते पोस्टपोन भी हो जाती है.

हालांकि, आज हम आपको एक ऐसी फ़िल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसको पूरा होने में सिर्फ़ 10 दिनों का समय लगा था. इसमें ज़बरदस्त इमोशन, ड्रामा और सस्पेंस का ज़बरदस्त घोल देखने को मिला था. आइए आपको इसके बारे में बताते हैं.

ये भी पढ़ें: बताइए ये कौन सी फ़िल्म है जिसका बजट था 3 करोड़, दिखाई दिए थे चार सुपरस्टार, थिएटर में लाई थी सुनामी   

क्या है फ़िल्म की कहानी?

इस फ़िल्म में कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक रेडियो जॉकी अर्जुन पाठक का क़िरदार निभाया है. हमेशा चॉकलेटी बॉय की छवि में दिखने वाले एक्टर इस मूवी में पहली बार कुछ अलग रोल में नज़र आए थे. इसमें उनके अपोज़िट मृणाल ठाकुर दिखाई दी थीं. इसकी कहानी में रेडियो शो के दौरान एक कॉल आता है, जहां अनजान शख्स बताता है कि मुंबई के सी-लिंक के पास धमाका होने वाला होता है. इसके बाद उसके पास धमाका हो भी जाता है. इससे साबित हो जाता है कि कॉलर सच बोल रहा है. इसके बाद कॉलर शर्त रखता है कि मंत्री जयदेव सबके सामने आकर माफ़ी मांगे, तभी ये सिलसिला रुकेगा.

कार्तिक आर्यन
ht

कोरियाई फ़िल्म की रीमेक

क्या अभी तक नहीं पहचान पाए? चलो आपको थोड़ा और डीटेल में बता देते हैं. राम माधवानी के निर्देशन में बनी ये फ़िल्म 2013 में रिलीज हुई कोरियाई फ़िल्म ‘द टेरर लाइव’ (The Terror Live) की हिंदी रीमेक है. इस मूवी ने सिर्फ़ 10 दिनों में शूटिंग पूरी कर ली थी. खबरों की मानें तो, ये अब तक की सबसे कम दिनों में शूट होने वाली पहली बॉलीवुड फ़िल्म मानी जाती है. ये साल 2021 में OTT पर रिलीज़ की गई थी.

कार्तिक आर्यन
koimoi

कार्तिक आर्यन को मिली थी मोटी फ़ीस

ये फ़िल्म कोई और नहीं बल्कि ‘धमाका’ (Dhamaka) है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 10 दिनों के लिए कार्तिक आर्यन ने 20 करोड़ रुपए लिए थे. इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया गया था. जब एक इंटरव्यू में एक्टर से इस बारे में पूछा गया था, तो उन्होंने कहा था, “हां, कोविड-19 महामारी के दौरान मैंने फ़िल्म के लिए 10 दिनों तक शूटिंग की थी और वोह मेरा पारिश्रमिक था. मैं अपने निर्माताओं के 20 दिन में पैसे डबल कर देता हूं, इसलिए मुझे लगता है कि मुझे जो भुगतान मिलता है, मैं उसका हक़दार हूं.”

कार्तिक आर्यन
film companion

ये भी पढ़ें: इस मेगाबजट फ़िल्म में शाहरुख, जैकी श्रॉफ जैसे 18 एक्टर्स थे…तब भी नहीं चल पाई, बताइए इस फ़िल्म का नाम