जबसे लॉकडाउन हुआ है, तबसे पुराने शोज़ के रूप में पूरा बचपन वापस लौट आया है. बचपन की सारी यादें ताज़ा हो गई हैं. वो टीवी के सामने लोगों का अगरबत्ती लेकर बैठना और ‘शक्तिमान’ के लिए स्कूल बंक करना. दोपहर ‘देख भाई देख’ और ‘बुनियाद’ देखकर बिताना.
अब साराभाई वर्सेज़ साराभाई और खिचड़ी भी वापस आने वाले हैं. फिर से हंसा की ‘Suppak’ इंग्लिश सुनने को मिलेगी और माया साराभाई का ग़ज़ब का स्टेट्स देखने को मिलेगा. इसकी जानकारी इन दोनों कलाकारों ने एक-दूसरे को कॉल के ज़रिए दी.

इन सीरियल्स के दोनों लींड कैरेक्टर रत्ना पाठक शाह और सुप्रिया पाठक दोनों बहनें हैं. दोनों ने कॉल में अपने कैरेक्टर में रहकर बात की.

हेलो, माया बेन. हाऊ आर? आई एम अ हंसा, मुझे न जयश्री से एक सुप्पक चटपटी ख़बर मिली है. मैं सुनाऊं?

इनकी ये बातचीत हमको उन दिनों में वापस ले जाएगी जब हम रात के खाने के साथ-साथ इन दोनों शोज़ का भी लुत्फ़ उठाते थे.
हेलो हंसा. हां मगर माया बेन नहीं, माया. मुझे प्लीज़ माया बुलाओ सुप्पक नहीं होता. इट्स Superb और Terrific.

वीडियो में आप इनकी चटपटी बातचीत को देख सकते हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद अब इंतज़ार करना मुश्किल हो गया है न.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopWhoop हिंदी पर पढ़ें.