हंसल मेहता कुख़्यात गैंगस्टर विकास दुबे पर आधारित एक वेब-सीरीज़ बनाने जा रहे हैं. पिछले महीने ही यूपी ने गैंगस्टर को मुठभेड़ में मार गिराया था. 

mansworldindia

विकास दुबे एनकाउंटर को लेकर यूपी पुलिस पर कई सवाल भी उठाये गये. हंसल मेहता ‘शाहिद’ और ओमेर्टा जैसी बेहतरीन फ़िल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. हंसल मेहता की तरफ़ से वेब सीरीज़ की पुष्टि कर दी गई है. उनका कहना है, हमारे समय और हमारी प्रणाली का प्रतिबिंब है. इसलिये अपराध, राजनीति और कानून बनाने वाले एक जिज्ञासु बन जाते हैं. वो वेब सीरीज़ को पूरी ज़िम्मेदारी और आकर्षक तरीक़े से दर्शकों के सामने पेश करेंगे. 

facebook

सीरीज़ के निर्माता निर्माता शैलेश आर सिंह का कहना है कि वो न्यूज़ एंजेसियों के माध्यम से कहानी को काफ़ी करीब से फ़ॉलो कर रहे हैं. 8 पुलिसकर्मियों की हत्या ने पूरे देश को हिला कर रख दिया था. विकास दुबे की ज़िंदगी के वो 7 दिन जब उसे लोगों ने मरते देखा. इसलिये निर्माता और निर्देशक ने इस कहानी को सच्चाई के साथ लोगों तक पहुंचाने का निर्णय लिया. 

आप उत्साहित हैं न गैंगस्टर की कहानी पर बन रही सीरीज़ देखने के लिये? 

  Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.