90 के दशक में मीनाक्षी शेषाद्री हिंदी फ़िल्मों की जानी मानी अभिनेत्री हैं. इन्होंने 1981 में मिस इंडिया का ख़िताब अपने नाम कर फ़िल्मों में दस्तक दी. उस दौर का बड़े सा बड़ा स्टार मीनाक्षी के साथ काम करना चाहता था. मीनाक्षी ने अनिल कपूर, जैकी श्रॉफ़, सनी देओल, गोविंदा, विनोद खन्ना, ऋषि कपूर और यहां तक कि बिग बी के साथ भी स्क्रीन शेयर की.
मीनाक्षी ने ‘हीरो’, ‘आदमी खिलौना है’, ‘गंगा जमुना सरस्वती’ और ‘घर हो तो ऐसा’, जैसी कई फ़िल्मों में शानदार अभिनय किया. मगर फ़िल्म ‘दामिनी’ उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई. इस रोल के लिए मीनाक्षी को फ़िल्मफे़यर अवॉर्ड से नवाज़ा गया था. आज मीनाक्षी 55 साल की हो गई हैं, लेकिन उनके फ़ैस के लिए आज भी वो उनकी ‘दामिनी’ हैं.

कहते हैं न सफ़लता खाली हाथ नहीं आती अपने साथ कॉन्ट्रोवर्सी लाती है. इस मामले में भी मीनाक्षी पीछे नहीं रहीं. जब वो अपने करियर की ऊंचाइयों को छू रहीं थीं, तभी उनका नाम सिंगर कुमार सानू के साथ जोड़ा जाने लगा. माना जाता है कि दोनों ही एक-दूसरे से प्यार करते थे, लेकिन जब इस अफ़ेयर की बात कुमार सानू की पत्नी को पता चली, तो उन्होंने तलाक़ लेने का फ़ैसला किया और अपने टूटते रिश्ते का ज़िम्मेदार मीनाक्षी को ठहराया. मीनाक्षी ने इस बात चुप्पी साधी रखी. हालांकि, बाद में दोनों की ज़िंदगी में सब ठीक हो गया.

उनकी अदाओं, फ़िल्मी सफ़र और अब वो कितनी बदल चुकी हैं, की झलक इन तस्वीरों के ज़रिए देखें:











आपको बता दें, मानीक्षी ने 1997 में एक इंवेस्टमेंट बैंकर से शादी कर फ़िल्मों को अलविदा कह दिया.
आप अपनी फ़ेवरेट एक्ट्रेस को कमेंट बॉक्स में बर्थ डे विश कर सकते हैं.
Entertainment से जुड़े आर्टिकल ScoopwhoopHindi पर पढ़ें.