‘राजकुमार राव’
बॉलीवुड के वो अभिनेता हैं जिन्हें पर्दे पर देखना अच्छा लगता है. अपनी साधारण और आकर्षक छवि से वो हर किरदार को ऐसे निभाते हैं कि दर्शक बिना तालियां बजाये रह ही नहीं पाते. पिछले कुछ वर्षों में उन्होंने जिस तरह दर्शकों के बीच अपनी पहचान बनाई वो वाकई क़ाबिले-ए-तारीफ़ है. अब सवाल ये है कि आखिर राजकुमार राव में ऐसा क्या है, जो दर्शक उनकी फ़िल्म देखने के लिये बेताब रहते हैं.
1. राजकुमार राव हमेशा ऐसी फ़िल्मों का चुनाव करते हैं, जिनकी कहानी ज़मीन से ज़ुड़ी हुई होती है.
2. फ़िल्में देख कर लोग ख़ुद को रिलेट कर पाते हैं.
3. किरदार पागलपन का हो या किसी आश़िक का, अपने किरदार के साथ हमेशा न्याय करते हैं.
4. रोल भले ही साधारण हो वो अपनी शानदार एक्टिंग से उसे भी ख़ास बना देते हैं.
5. स्क्रिप्ट का चुनाव सही होता है.
6. किरदार में एकदम डूब कर उसे निभाना जानते हैं.
इसके अलावा हमें उन फ़िल्मों को भी नहीं भूलना चाहिये, जिनके ज़रिये लोगों को एक शानदार अभिनेता मिला. फ़िल्मों की कहानी ने न सिर्फ़ दर्शकों को एंटरटेन किया, बल्कि राजकुमार की एक्टिंग का जलवा देखने को भी मिला.
1. बरेली की बर्फ़ी
2. स्त्री
3. शाहिद
4. सिटीलाइट्स
5. अलीगढ़
6. ट्रैप्ड
7. न्यूटन
8. ओमेर्टा
राजकुमार राव उन आउटसाइडर में से एक हैं, जिन्होंने बॉलीवुड की राह चुन कर फ़िल्मों में आने फ़ैसला किया और ख़ुद को साबित भी किया. हम यही उम्मीद करते हैं आगे भी वो ऐसे ही अपनी फ़िल्मों से दर्शकों का दिल जीतते रहेंगे. फिलहाल फ़ैंस राजकुमार राव की अगली फ़िल्म लूडो का इंतज़ार कर रहे हैं.
Happy Birthday! बॉलीवुड के राजकुमार
Entertainment के और आर्टिकल्स पढ़ने के लिये ScoopWhoop Hindi पर क्लिक करें.