बॉलीवुड में पिछले 35 सालों से सलमान ख़ान (Salman Khan) का जलवा बरकरार है. उन्होंने साल 1988 में बीवी हो तो ऐसी फ़िल्म से डेब्यू किया था. आज वो बॉलीवुड के सबसे महंगे स्टार हैं. भाईजान इंडस्ट्री में युवाओं को मौका देने के लिए भी जाने जाते हैं. वो अब तक हिमेश रेशमिया, कटरीना कैफ़, स्नेहा उल्लाल, ज़रीन ख़ान, डेज़ी शाह, सोनाक्षी सिन्हा, सूरज पंचोली, आथिया शेट्टी, आयुष शर्मा, सई मांजरेकर, शहनाज़ गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी समेत कई कलाकारों को मौका दे चुके हैं. इन्हीं में से एक हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) भी हैं. हर्षाली ने सलमान की फ़िल्म बजरंगी भाईजान में मुन्नी का किरदार निभाया था.
ये भी पढ़िए: बॉलीवुड के 8 सबसे सफ़ल डायरेक्टर्स, जो दे चुके हैं सबसे ज़्यादा हिट, सुपरहिट, ब्लॉकबस्टर फ़िल्में
बजरंगी भाईजान की ‘मुन्नी’
सलमान ख़ान, करीना कपूर और नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फ़िल्म Bajrangi Bhaijaan साल 2015 में रिलीज़ हुई थी. फ़िल्म की कहानी शुरू से लेकर अंत तक मुन्नी (हर्षाली मल्होत्रा) के इर्द गिर्द ही घूमती है. हर्षाली ने फ़िल्म में अपनी मासूमियत से फ़ैंस का दिल जीत लिया था. फ़िल्म बॉक्स ऑफ़िस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसे आप सलमान ख़ान के एक्टिंग करियर की बेस्ट फ़िल्म भी कह सकते हैं.
चलिए अब हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) की बात कर लेते हैं, जो अब 14 साल की हो चुकी हैं और बेहद ख़ूबसूरत दिखने लगी हैं.
हर्षाली मल्होत्रा (Harshaali Malhotra) का जन्म साल 2008 में मुंबई में हुआ था. बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने टेलीविज़न के दो मशहूर शो क़ुबूल है (2014) और लौट आओ त्रिशा (2014) के अलावा सावधान इंडिया (2014) में भी काम किया है. टीवी पर बतौर बाल कलाकार वो बेहद पॉपुलर हुई थीं. इसी वजह से उन्हें सलमान ख़ान की फ़िल्म के लिए चुना गया था.
हर्षाली मल्होत्रा ने इसके बाद मात्र 6 साल की उम्र में बजरंगी भाईजान फ़िल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. फ़िल्म में उन्होंने पाकिस्तानी मुस्लिम लड़की मुन्नी का किरदार निभाया था, जो सुन-बोल नहीं पाती है. बिना डायलॉग्स के ही हर्षाली ने अपनी शानदार एक्टिंग से Best Child Artist का Screen Award अवॉर्ड अपने नाम किया था. इसके अलावा उन्हें साल 2022 में 12वें डॉक्टर भीम राव अम्बेकर पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था.
हर्षाली मल्होत्रा को बजरंगी भाईजान के बाद कई फ़िल्मों और टीवी शो के ऑफ़र भी मिले, लेकिन वो अपनी पढ़ाई में व्यस्त हो गई थीं. हर्षाली अब 8 साल फिर से बॉलीवुड में वापसी करने जा रही हैं. वो जल्द ही अर्जुन रामपाल की फ़िल्म ‘नास्तिक’ में नज़र आने वाली हैं.
ये भी पढ़िए: SI राजेश कुमार हैं रियल बजरंगी भाईजान, जो 672 लापता लोगों को उनके परिवार से मिलवा चुके हैं