Highest paid contestant in Bigg Boss history: अगस्त 2023 में एल्विश यादव को बिग बॉस OTT 2 का विजेता घोषित किए जाने के बाद, बिग बॉस सीज़न 17 वापस आने को तैयार है. Bigg Boss 17 का प्रीमियर 15 अक्टूबर, 2023 को होगा, जिसमें सलमान खान मेज़बान के रूप में वापस आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अंकिता लोखंडे BB 17 में सबसे ज़्यादा चार्ज करने वाली प्रतियोगी हो सकती हैं. उनकी फीस प्रति सप्ताह 10-12 लाख रुपये से ज़्यादा है.

Big Boss 17 Salman Khan
koimoi

बिग बॉस 16 के दौरान, सुम्बुल तौकीर सीज़न की सबसे ज़्यादा चार्ज करने वाली प्रतियोगी थीं, जो प्रति सप्ताह 12 लाख रुपये कमाती थीं. हालाकि, बिग बॉस के इतिहास में सबसे ज़्यादा रकम चार्ज करने वाली कंटेस्टेंट कौन थी, आप जानते हैं?

बिग बॉस इतिहास की सबसे महंगी कंटेस्टेंट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बिग बॉस के इतिहास में सबसे अधिक भुगतान पाने वाली प्रतियोगी पामेला एंडरसन हैं. कथित तौर पर बेवॉच स्टार ने केवल तीन दिनों के लिए 2-2.5 करोड़ रुपये (लगभग 66.66-83 लाख रुपये प्रति दिन) के बीच चार्ज किया था.

bollywoodhungama

पामेला एंडरसन 2010 में बिग बॉस सीज़न 4 में थीं. इसी सीज़न से सलमान ख़ान ने बिग बॉस होस्ट करना भी शुरू किया था.

पामेला एंडरसन के बाद बिग बॉस के सबसे महंगे कंटेस्टेंट्स

पामेला एंडरसन के बाद क्रिकेटर श्रीसंत सबसे महंगे बिग बॉस कंटेस्टेंट थे, जिन्होंने सीज़न 12 में प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये चार्ज किए थे.

amazonaws

वहीं, WWE रेसलर और बिग बॉस 4 के प्रतियोगी द ग्रेट खली को कथित तौर पर श्रीसंत के समान अमाउंंट मिला था. उन्होंने भी प्रति सप्ताह 50 लाख रुपये चार्ज किए थे.

बग बॉस सीज़न 12 के प्रतियोगी करणवीर बोहरा ने प्रति सप्ताह 20 लाख रुपये कमाए थे. इनके अलावा, शीर्ष 5 सबसे अधिक भुगतान पाने वाले BB प्रतियोगियों में बिग बॉस 12 की विजेता दीपिका कक्कड़ शामिल हैं, जिन्होंने प्रति सप्ताह 15 लाख रुपये चार्ज किए थे.

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 17: मुनव्वर फ़ारूकी से लेकर जिग्ना वोरा तक, 17वें सीज़न के कंटेस्टेंट्स की लिस्ट