फ़िल्म इंडस्ट्री कोई भी हो वहां मेल और फ़ीमेल एक्टर्स की फ़ीस में काफ़ी अंतर होता है. बॉलीवुड हो चाहे साउथ फ़िल्म इंडस्ट्री वहां भी ये फर्क साफ़-साफ़ देखने को मिलता है. हालांकि, कुछ एक्ट्रेसेस ने अपने टैलेंट और काम का लोहा मनवा कर अपनी फ़ीस बढ़ाने में कामयाबी हासिल की है, लेकिन अभी भी उन्हें बहुत लंबा सफ़र तय करना है.
साउथ इंडियन सिनेमा की भी कई एक्ट्रेस के चर्चे अब पूरी दुनिया में होते हैं. उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है.
ये भी पढ़ें: महेश बाबू: साउथ इंडियन फ़िल्म्स का वो सुपरस्टार, जिनके फ़ैंस टॉलीवुड ही नहीं, बॉलीवुड में भी हैं
1. अनुष्का शेट्टी
‘बाहुबली’ फ़ेम एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी की फ़ैन फ़ॉलोइंग पूरे भारत में भी है. इन्होंने 2005 में अपने करियर की शुरुआत की थी. ये एक फ़िल्म के लिए 4 करोड़ रुपये चार्ज़ करती हैं.
2. रश्मिका मंदाना
‘पुष्पा’ में इन्होंने श्रीवल्ली का रोल प्ले किया था. इस फ़िल्म के हिट होने बाद रश्मिका ने अपनी फ़ीस भी बढ़ा दी है. अब ये एक फ़िल्म के लिए 3 करोड़ रुपये वसूलती हैं.
3. समांथा रुथ प्रभु
‘पुष्पा’ फ़िल्म में समांथा रुथ प्रभु ने एक आइटम सॉन्ग किया था. एक रिपोर्ट के अनुसार, इसके लिए इन्होंने 5 करोड़ रुपये फ़ीस ली थी. ये भी कई फ़िल्मों में काम कर लोगों की पसंदीदा एक्ट्रेस बन चुकी हैं. ये एक मूवी के लिए 2-3 करोड़ रुपये फ़ीस लेती हैं.
4. पूजा हेगड़े
साउथ इंडियन एक्ट्रेस पूजा हेगड़े बहुत जल्द ही बाहुबली फ़ेम प्रभास के साथ फ़िल्म ‘राधे श्याम’ में काम करती दिखाई देंगी. ख़बर है कि इन्होंने इस फ़िल्म में काम करने के लिए 3 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस ली है.
5. नयनतारा
इन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम की कई फ़िल्मों में बेहतरीन काम किया है. नयनतारा एक फ़िल्म के लिए 3 करोड़ रुपये फ़ीस के रूप में लेती हैं.
6. कीर्ति सुरेश
कीर्ति सुरेश बचपन में कई फ़िल्मों में काम कर चुकी हैं, अब इनकी भी गिनती इंडस्ट्री की बेस्ट एक्ट्रेस में होती है. ये एक फ़िल्म के लिए क़रीब 3 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं.
7. तमन्ना भाटिया
इन्होंने 2005 में बॉलीवुड से अपने करियर की शुरुआत की थी. अब ये साउथ की बड़ी एक्ट्रेस बन गई हैं. ये एक मूवी के लिए 1-3 करोड़ रुपये फ़ीस लेती हैं.
साउथ इंडियन एक्ट्रेस
8. काजल अग्रवाल
काजल अग्रवाल ने भी बॉलीवुड से ही अपने करियर की शुरुआत की थी. इनकी गिनती भी साउथ इंडियन सिनेमा की टॉप की एक्ट्रेस में होती है. ये 3-4 करोड़ रुपये एक मूवी के लिए चार्ज करती हैं.
9. राम्या कृष्णन
बाहुबली में इनकी एक्टिंग दर्शकों को ख़ूब भाई थी. राम्या की गिनती साउथ इंडियन सिनेमा की दमदार एक्ट्रेस में होती है. एक फ़िल्म के लिए ये 1-2 करोड़ रुपये बतौर फ़ीस लेती हैं.
10. श्रुति हासन
श्रुति हासन एक्ट्रेस होने के साथ ही बहुत अच्छी सिंगर भी हैं. इन्होंने साउथ इंडियन सिनेमा के साथ ही बॉलीवुड में भी काम किया है. एक फ़िल्म के लिए इन्हें साइन करने के लिए 1-2 करोड़ रुपये देने होते हैं.
रकुल प्रीत सिंह
रकुल प्रीत सिंह ने बॉलीवुड में यारियां फ़िल्म में बहुत ही उम्दा काम किया था. ये एक फ़िल्म के 2 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इन्होंने साउथ के सिनेमा में ख़ूब नाम कमाया है.
इनमें से कौन-सी एक्ट्रेस आपकी फ़ेवरेट है कमेंट बॉक्स में बताना.